Articles By NameD-Bastar DivisionDistrict Beejapur

अविभाजित ​बस्तर में क्रिकेट का कभी केंद्र था भोपालपटनम… उससे जुड़े नाम जो अब ख्यातिलब्ध हैं… अतीत की तस्वीर देखें कौन कैसा दिखता था…

बी महेश राव. भोपालपटनम।

अगर स्मरण किया जाए उन बीते हुए दिनों की तो भोपालपट्टनम के क्रिकेट टीम में आनुशासन व शिष्टाचार की कोई कमी नही थी और नैतिक जवाबदेही सभी सीनियर व जूनियर खिलाड़ियों की हुआ करती थी।

भोपालपट्टनम के हाईस्कूल मैदान में होने वाले कृष्णा पामभोई क्रिकेट क्लब के हर स्पर्धा में बस्तर के स्टार किर्केटर किरण देव, मंजीत सिंह, हितू चावड़ा, राजकुमार महंतों, अनुराग शुक्ला, राम शुक्ला, शिवनारायण मोहंती, अनूप मेहरा, राजू नायक, राकेश दास (सभी जगदलपुर) के अलावा गीदम से किशोर देवांगन, भरत देवांगन, बल्लू देवांगन, प्रेम झा व भैरमगढ़ से वर्तमान विधायक विक्रम मंडावी, कपूर सर सुकमा से मनोज देव, विरुपाक्ष पौराणिक जैसे नामी क्रिकेटर अपनी किस्मत आजमा चुके हैं।

अगर इसी कड़ी में नामी खिलाड़ियों की बात करे तो अन्य प्रांत के कई रणजी खिलाड़ियों ने उक्त भोपालपट्टनम में होने वाले क्रिकेट स्पर्धाओं में अपना जौहर दिखा चुके हैं। जिसमे हैदराबाद के अरविंद शेट्टी, रायपुर के जितेंद्र बेगड़ व अन्य प्रमुख हैं।

भोपालपट्टनम में शुरुआती दौर क्रिकेट स्पर्धा की नींव रखने में अविभाजित मध्यप्रदेश के इलेक्ट्रिकल बोर्ड के कुछ साथियों का सहयोग महत्वपूर्ण रहा। भोपालपट्टनम में पामभोई क्लब के तत्त्वाधान में आयोजित किर्केट स्पर्धा को सफल बनाने में जो महत्वपूर्ण जवाबदारियां जो थी वो किसी से छिपी नही है, क्योकि अन्य राज्य से आये हुए खिलाड़ियों को ठहरने व भोजन की व्यवस्था महत्वपूर्ण थी।

उस दौर में भोपालपट्टनम के क्रिकेट श्रृखंला को सफल बनाने में इन महत्वपूर्ण लोगो की सहभागिता भी अस्मरणीय है। शीर्ष स्तर की बात कही जाय तो बीजापुर के पूर्व विधायक स्वर्गीय राजेन्द्र पामभोई, मकबूल अहमद, रविन्द्र आनकारी, संदीप राज पामभोई, कामेश्वर गौतम(वतर्मान नगर पंचायत अध्यक्ष), शैलेश केतारफ (वर्तमान न्यायाधीश), मारुति कापेवार, स्वर्गीय वेंकट रमन, स्वर्गीय बोज्जी नागेश, स्वर्गीय गोटा जितेंद्र, स्वर्गीय डी मनोज, स्वर्गीय सुबिराज पामभोई, स्वर्गीय साजन खान, एलएल नागेश, अमीर खान, नागेश कापेवार, मिर्जा खान(वर्तमान BRC), चिंतुर अंगद, रमेश पामभोई, हरीश पामभोई, रमेश कापेवार, प्रवीर बोज्जी, महेश बोज्जी, मद्दी मधुकर, जूनियर शेख मकबूल, शेख अनवर, वासम शेखर, वासम मोहन, राकेश केतारफ (डब्बू), मिरमजा खान सहित अनेक क्रिकेट प्रेमियों का पारस्परिक सहयोग महत्वपूर्ण रहा है

महत्वपूर्ण पहलू यह भी रहा कि पूरे क्रिकेट श्रंखला के आयोजन में नैतिक जवाबदेही का जिम्मा क्लब के अध्यक्ष आनकारी रविन्द्र व क्लब के सचिव मक़बूल अहमद पर था, पूरे श्रंखला में अपनी मधुर आवाज से किर्केट प्रेमियों व श्रोताओं के दिल जीतने व शमा बांधने में हम भी किसी से कम नही थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!