Breaking NewsD-Bastar DivisionDistrict Sukma

सीआरपीएफ जवान पर बलात्कार का आरोप…सर्व आदिवासी समाज पहुँचा थाने…पुलिस ने आरोपी जवान को किया गिरफ्तार…

इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा

सीआरपीएफ जवान पर युवती के साथ बलात्कार व छेड़छाड़ का आरोप लगा जिसके बाद सर्व आदिवासी समाज दोरनापाल थाने पहुँचा और करवाई की मांग की। इधर शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के दुब्बाटोटा स्थित सीआरपीएफ का क्वारीटाईन कैम्प के जवान पर बलात्कार व छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। पीड़ित युवती व परिजनों ने दोरनापाल थाने में जाकर एक शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके बाद पुलिस ने पतासाजी कर उस जवान को हिरासत में लिया और जेल भेज दिया गया। एक और जहां सीआरपीएफ आम जनता में विश्वास पैदा करने के लिए समाजिक कार्य कर रह है ठीक दुसरी और कुछ ऐसे भी जवान है जो इस तरह का कृत्य कर रहे है।

फ़ोटो- सर्व आदिवासी समाज पहुँचा थाने।

गाय चराने गई थी लड़की- मंगलराम
आदिवासी नेता मंगलराम ने बताया कि सोमवार सुबह जंगल में गाय चराने के लिए ये युवतियां गई हुई थी। कैम्प के आसपास गाय चरा रहे थे। कैम्प का जवान बाहर निकाला और युवती । इतने में नाबालिक लड़की वहां से भागने में कामयाब रही लेकिन युवती के साथ गंदा काम हुआ। उसके बाद वो रोते-रोते गांव में आई लेकिन डर के मारे किसी को नहीं बताया। दुसरे दिन अपनी मां को पुरी बात बताई उसके बाद मां ने उसके भाई को बात बताई और फिर समाज के सामने कल बात को रखा गया। जिसके बाद हम सभी लोग थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाऐं

फ़ोटो- सर्व आदिवासी के सदस्य थाने जाते हुए।

दुब्बाटोटा ही नहीं बाकी कैम्पों में भी हो रही ऐसी घटनाएं- कुंजाम
पूर्व विधायक व सीपीआई नेता मनीष कुंजाम ने कहा कि दुब्बाटोटा सीआरपीएफ कैम्प के जवानों ने महिलाओं के साथ गंदा कृत्य किया है जो गलत है। उस जवान के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाऐं बल्कि उस कैम्प के इंजार्च के उपर भी कार्रवाई की जाऐं। क्योंकि जवान को अनुशासन में रखना इंजार्च का काम है। यह सिर्फ दुब्बाटोटा में की घटना नहीं है बल्कि अंदरूनी इलाकों के कैम्पों का भी यही हाल है लेकिन शिकायत दर्ज कराने की हिम्मत कोई नहीं दिखा पाता। इस घटना की महासभा कड़े शब्दों में निंदा करता है। और ऐसे घटनाओं के खिलाफ तीव्र और व्यापक लड़ाई लड़ी जाऐंगी।

खबरों से सीधे जुड़े रहने हमारे वाट्सएप चैट से जुड़े….

महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर आरोपी की पतासाजी करने के बाद हिरासत में लिया गया है और उसे जेल भेज दिया गया। – शलभ सिन्हा एसपी सुकमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!