D-Bastar DivisionDistrict Sukma

मारेंगा पुल का उद्धघाटन…एक दर्जन गांव जुड़ेंगे…

इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।

तोंगपाल व मारेंगा के बीच बने पुल का उद्धघाटन किया गया। जिसके चलते एक दर्जन गांव मुख्य मार्ग से जुड़ जाएंगे। यहां पुल की वर्षो पहले मांग की जा रही थी। मंत्री कवासी लखमा व सांसद दीपक बेज ने पुल का उद्धघाटन किया।

आज केबिनेट मंत्री कवासी लखमा व सांसद दीपक बेज ने बालू नदी पर बने पुल का उद्घाटन किया है। यह पुल तोंगपाल से करीब एक दर्जन गांवों को जोड़ेगा। वही यहाँ पर सभा का भी आयोजन किया गया था। इस दौरान जिला अध्यक्षा महेश्वरी बघेल, देवली नाग, सुकालू राम नाग, दुर्गेश रॉय, राजू साहू, राजू राम नाग, टहल सिंह, जयदीप सिंह, राजेश चौहान समेत काफी संख्या में कांग्रेसी नेता मौजूद थे।

पुल का जायजा लेते हुए।

पुल के निर्माण के दौरान नक्सलियों ने अगवा कर लिया था ग्रामीणों को

2015 में नक्सलियों ने पुल निर्माण के विरोध में पूरे गाँव को अगवा कर लिया था। उस दिन देश के प्रधानमंत्री दंतेवाड़ा आए हुए थे और इधर नक्सलियों ने गांव वालों को अगवा कर लिया था। ग्रामीणों के साथ मारपीट भी की थी।

सदाराम की प्रतिमा का अनावरण।

पुल निर्माण की मांग करने वाले को नक्सलियों ने कर दी थी हत्या

वही मारेंगे का रहने वाला सदाराम नाग जिसने पुल के निर्माण को लेकर मांग की थी। जिससे नाराज होकर नक्सलियों ने सदाराम के साथ पूरे गाँव को अगवा कर लिया था। जिसके बाद नक्सलियों ने सदाराम को मार दिया। वही आज पुल के उद्धघाटन करने के बाद सदाराम की प्रतिमा का भी अनावरण किया गया।

सदाराम की माँ से चर्चा करते हुए।

गांव गांव में हो रहे विकास कार्य – दीपक बेज

मारेंगा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद दीपक बेज ने कहा कि आज गांव गांव में विकास कार्य हो रहे है। जो पिछले 15 सालों में नही हुआ वो विकास अब हो रहा है क्योंकि अब कांग्रेस की सरकार है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व मंत्री कवासी लखमा के प्रयासों से प्रदेश के अंतिम छोर पर विकास पहुँच रहा है। लेकिन केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण कोरोना फैल रहा है। जबकि हमारे नेता राहुल गांधी ने पहले ही आगाह कर लिया था लेकिन नरेंद्र मोदी ने नही सुनी अब उसका नतीजा हम सब को भुगतना पड़ रहा है। लेकिन हम लोग मिलकर कोरोना से लड़ रहे है और जीतेंगे भी।

यहां के विकास के लिए हरसंभव रहेगा प्रयास- कवासी लखमा

मंत्री कवासी लखमा ने संबोधित करते हुए कहा कि मैने हमेशा से क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया है। इस पुल से यहां के लोगो को बहुत फायदा होगा। इस पुल के अलावा लिटीरास, गादीरास, पेदारास समेत बहुत सारे पुल बनवाने है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भूपेश सरकार है और विकास के लिए पैसों की कमी नही आएगी। लेकिन केंद्र सरकार ने गरीब कल्याण रोजगार अभियान में छत्तीसगढ़ का एक भी जिला शामिल नही किया गया। जबकि छत्तीसगढ़ में भी कई श्रमिक बाहर मजदूरी कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!