Big newsD-Bastar DivisionDistrict SukmaSarokar

जहां हुए थे 9 जवान शहीद वहां बन गई पक्की सड़क… स्टेट हाईवे का काम शुरू… मुख्यमार्गों से जुड़ेंगे दर्जन से ज्यादा गांव…

सतीश चांडक. सुकमा।

जिले का घोर नक्सल प्रभावित इलाका किस्टाराम जहां पालोड़ी के पास बम ब्लास्ट हुआ था जिसमें सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे वहां डामर की पक्की सड़का का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। सुरक्षा बल के जवानों की कड़ी सुरक्षा में शुरू हुआ स्टेट हाईवे का काम चल रहा है। जिसके चलते दर्जन भर से ज्यादा गांव मुख्य मार्ग से जुड़ जाएंगे।

वर्षों पहले चिंतलनार से पालोड़ी, किस्टाराम, गोलापल्ली होते हुए मरईगुड़ा पहुंच मार्ग रहा। यह आन्ध्र प्रदेश की सीमा से सटा है। इसे स्टेट हाईवे घोषित किया गया था। लेकिन नक्सलवाद बढ़ने से इस सड़क ने अपनी पहचान खो दी।

बीते डेढ़ दशक तक रास्ता बंद रहा लेकिन अब फिर से स्टेट हाईवे निर्माण का काम शुरू हो चुका है। जिससे इन इलाकों के ग्रामीणों में पक्की सड़क ये जुड़ना की अब उम्मीद जाग उठी है।

फिलहाल पालोड़ी से लेकर वेलकनगुड़ा तक डामर सड़क बन चुकी है। बाकी जगहों पर काम प्रगति पर है। यह वही सड़क है जहां जवानों ने अपनी शहादत दी है।

फोटो- सड़क का चल रहा निर्माण कार्य।


लोक निर्माण विभाग के ईई विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि चिंतलनार व मरईगुड़ा तक स्टेट हाईवे का काम शुरू हो चुका है। सड़क की निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और काम भी शुरू हो चुका है। पलोडी से वेलकनगुड़ा तक डामर का काम पूरा हो चुका है। ये करीब 9 किमी डामर हो चुका है।

वहीं मरईगुड़ा से गोलापल्ली के बीच भी करीब 9 किमी तक डामर सड़क बन चुकी है। अब गोलापल्ली व मरईगुड़ा के बीच 16 किमी सड़क का निर्माण होना बाकी है। जबकि यहां पर रेत व मुरूम का काम हो चुका है।

फ़ोटो- किस्टाराम और पालोड़ी के बीच बनी पक्की सड़क।

सीधे आन्ध्रप्रदेश से जोड़ेगी स्टेट हाईवे
चिंतलनार से मरईगुड़ा के बीच की दूरी करीब 65 किमी. है। इस सड़क पर दर्जनभर से ज्यादा गांव मौजूद है। यह सड़क चिंतलनार, जगरगुण्ड़ा से होते हुए अरनपुर दंतेवाड़ा व बीजापुर को सीधे आन्ध्रप्रदेश से जोड़ती है। मरईगुड़ा आन्ध्र प्रदेश से लगा हुआ है यहां से आन्ध्रप्रदेश व तेलंगाना आराम से जा सकते है।

जवानों की सुरक्षा में किया जा रहा निर्माण कार्य
वैसे यह इलाका धुर नक्सल प्रभावित है। हाल ही में निर्माण कार्य में लगा रोलर वाहन को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया था। इसलिए यहां पर जवानों की कड़ी सुरक्षा के बीच निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। दिन-रात जवान कड़ी धूप हो या बारिश, सुरक्षा में लगकर सड़क का निर्माण कार्य करा रहे है।

फोटो- निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा बल के जवान व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी।

इम्पेक्ट से चर्चा करते हुए एसपी शलभ सिन्हा ने कहा कि किस्टाराम से पालोड़ी के बीच सड़क का निर्माण होना हमारी बहुत बड़ी सफलता है। क्योंकि यह इलाका नक्सलियों का कोर माना जाता है। साथ ही स्टेट हाईवे के निर्माण को लेकर गंभीर है और हमारी सुरक्षा में सड़क का निर्माण के साथ-साथ इलाके में विकास कार्य होंगे। शासन की मंशा अनुरूप अंतिम व्यक्ति तक विकास कार्य व योजना पहुंचे इसको लेकर हमेशा प्रयास रहेगा

इम्पेक्ट से चर्चा करते हुए कलेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि किस्टाराम इलाके में सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसमें और तेजी लाने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि जल्द ही स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य पूरा हो सके। ग्रामीणों को इस सड़क का लाभ मिल सके। साथ ही शासन की योजनाओं का लाभ उस इलाके को मिले इसको लेकर प्रयास किया जा रहा है। नक्सल प्रभावित इलाका है इसलिए जवानों की सुरक्षा में निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!