D-Bastar DivisionDistrict SukmaNaxal

ग्रामीणों ने बचाई जान…डंडे से पीटते रहे नक्सली…दुबारा ना आने की दी धमकी…जिला अस्पताल में चल रहा इलाज…

इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।

आज शासकीय काम से पोलमपल्ली थानाक्षेत्र कोर्रापाड गया हुआ था मेरे साथ कुछ कर्मचारी भी थे। गांव में पहुँचकर गिरदावरी का काम कर रहे थे तभी पांच अज्ञात नक्सली आ पहुँचे। आपस में स्थानीय भाषा मे बात कर रहे थे। तभी मुझे बुलाया और डंडे से पीटना शुरू कर दिया। इस बीच ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया नही तो मुझे मार देते। उक्त बातें पटवारी सुमन साहू ने इम्पेक्ट से कही।

जिला अस्पताल में इलाज करा रहे पटवारी सुमन साहू ने बताया कि नक्सली डंडे से मार रहे थे। काफी देर तक मारपीट की इस दौरान ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया जिसके बाद वो चले गए। साथ ही नक्सलियों ने दुबारा ना आने की धमकी दी। कहा अगर दुबारा आए तो जान से मार देंगे। वही साथ गए कर्मचारियों ने मुझे बाइक पर दोरनापाल लेकर आए। वहां से फिर जिला अस्पताल लाया गया जहां पटवारी सुमन साहू का इलाज चल रहा है।

फ़ोटो- जिला अस्पताल में इलाज जारी।

एसडीएम पहुँचे अस्पताल

कोण्टा एसडीएम हिमाचल साहू जिला अस्पताल पहुँच कर पटवारी से बातचीत की। और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। साथ ही डॉक्टरों से भी बातचीत की और बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए।

फ़ोटो- एसडीएम हिमाचल साहू हालचाल पूछते हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!