D-Bastar DivisionDistrict Sukma

बाढ़ व कोरोना का लगातार कवरेज करने वाले पत्रकारों को असामाजिक तत्वों ने कहे अपशब्द…नाराज मीडियाकर्मियों ने थाने में दर्ज करवाई शिकायत…

इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।

एक और लगातार कोरोना के मरीजो की संख्या बढ़ रही है दूसरी और बारिश व बाढ़ के हालात इस बीच सभी तक खबरे व जानकारी पहुचाने के लिए जान जोखिम में डाल काम कर रहे पत्रकारों को कोण्टा में कुछ असामाजिक तत्वों ने सार्वजनिक रूप से अपशब्द कहे। जिससे नाराज होकर कोण्टा के पत्रकारों ने थाने में जाकर शिकायत की और कार्रवाई करने की मांग की।

कोन्टा नगर पंचायत के वार्ड क्र 15 जो कि शबरी नदी के तट पर स्थित है व डुबान क्षेत्र में भी शुमार है।हर वर्ष बारिश में यहां बाढ़ की स्थिति बन जाती है जिससे यहां के लोग बाढ़ से बचने के लिए प्रशासन द्वारा व्यवस्था किये गए राहत शिविरों में रुकती है।इस वर्ष भी शबरी नदी में जल स्तर के बढ़ जाने से बाढ़ की स्थिति बन गयी व प्रशासनिक अधिकारियों ने पुरानी बस्ती को खाली करने के लिए जद्दोजहद की।इसी दौरान कोन्टा सहित जिले के तमाम मीडियाकर्मियों ने पल पल की खबर सरकार, प्रशासन व जनता तक पहुँचाती रही है।इस दौरान बस्तर संभाग में बाढ़ पीड़ितो जिलों के निरीक्षण व बाढ़ पीड़ितों से मिलने क्षेत्र के विधायक व प्रदेश के आबकारी व उद्योग मंत्री कवासी लखमा व जिले के प्रभारी मंत्री अग्रवाल एक दिवसीय दौरे के अंतर्गत सुकमा के कोन्टा नगर पहुँच बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों का निरीक्षण कर बाढ़ पीड़ितों से मिलने का कार्यक्रम तय हुआ था।कार्यक्रम के अनुसार दोनो मंत्री कोन्टा में बाढ़ राहत शिविरों व शरणार्थियों को पहुँचाये जाने वाली सुविधाओं की भी जानकारी लेने वाले थे। इस दौरान वार्ड क्र 15 पुरानी बस्ती के लोग कोल्लू पुल पर एकत्रित होकर हर वर्ष बाढ़ आने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ता है व उनको बाढ़ में प्रशासन ने सही ठंग से सुविधाएं नही दी वही डुबान क्षेत्र में स्थित पुरानी बस्ती को कही अन्यत्र विस्थापित करने ली मांग पर एस डी एम व तहसीलदार सहित मंत्री को लेकर भी नारे बाजी करते रहे। इस दौरान वहां मौजूद मीडिया कर्मी जब उनके इस धरने को कवरेज करने जाती रही तो मौजूद भीड़ ने मीडिया को भी अपशब्द कह कर के जोर जोर से नारे लगाते हुए कवरेज करने से रोका,वही सभी ने वहां मौजूद प्रशासनिक,पुलिस अधिकारियों सहित जनता के सामने मीडिया के लिए अपशब्दों का प्रयोग भी किया।जिसके बाद मीडिया ने इसका विरोध किया व कोन्टा पत्रकार संघ ने बैठक कर वार्ड क्र 15 से सम्बंधित कोई भी खबर निकट भविष्य ने नही लगाने पर एक मत से निर्णय लिया गया।वही सभी मीडिया वालों ने जिला मीडिया संघ के निर्देशानुसार थाना कोन्टा में उक्त दोषियों पर लिखित रूप में आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की।वही पत्रकारों ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में निस्वार्थ व निडर होकर हर समय सरकार, प्रशासन व आमजनता के मध्य एक कड़ी व जरिया बन कर काम करती आई है।मीडिया वाले अपना घर परिवार छोड़ दिन रात एक कर जनता व जनता की समस्याओं पर हर समय लड़ती है,ऐसे मीडिया वालों के लिए अपशब्दों का प्रयोग कतई बर्दाश्त नही है।थाना कोन्टा पहुँच कोन्टा पत्रकार संघ ने एस डी ओ पी कृष्णा पटेल व थाना प्रभारी शिवानंद से मिलकर घटना की जानकारी दी व दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की गई।इस दौरान पत्रकार शेख मक़बूल,रफीक खान,बी मुचालु,वरुण मादिरेड्डी,तपन ठाकुर,एच सौरभ,ओलम नागेंद्र,पवन कुमार,एच.मोहित,करीम खान,साई वंसी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!