D-Bilaspur-DivisionDistrict bilaspur

जंगल में जुआरियों की जमा थी भीड़, पुलिस को देख मची भगदड़, सात पकड़े

बिलासपुर

बेलगहना क्षेत्र के तिलसाडांड जंगल में जुआरियों की भीड़ जमा थी। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर कई जुआरी जंगल के भीतर भाग गए। वहीं, सात लोगों को पकड़कर पुलिस ने 21 हजार 800 रुपये जब्त किया है। जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। बेलगहना पुलिस को सूचना मिली की तिलसाडांड जंगल में जुआरियों की भीड़ जमा है। इस पर बेलगहना चौकी प्रभारी विवेक पांडेय ने जवानों को कार्रवाई के निर्देश दिए। जवानों की टीम जंगल पहुंची तो जुआड़ियों में भगदड़ मच गई। कई जुआरी पुलिस को चकमा देकर जंगल के भीतर भागने में कामयाब हो गए।

पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर कल्लू जैन(52) निवासी केंदा, बीरबल पटेल(50) निवासी करहीकछार, मन्नू कैवर्त(46) निवासी मझवानी, रामकुमार पाटनवार(55) निवासी नवागांव, मनोज राव(45) निवासी अशोक नगर सरकंडा, जुम्मन खान(55) निवासी तुलुफ और दिलेश भानू(45) निवासी सोनपुरी को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपित युवकों के कब्जे से 21 हजार 800 रुपये जब्त किया है। इसके अलावा चार मोटरसाइिकल जब्त किया है। पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

error: Content is protected !!