CG breakingDistrict bilaspur

टीएस समर्थकों ने बिलासपुर सिटी कोतवाली घेरा… मामला सिम्स में एमआरआई को लेकर शुरू हुआ और पुलिस पर दबाव के तहत कार्रवाई का आरोप लगा…

इम्पेक्ट न्यूज़॥ बिलासपुर।

एक बार फिर राजनैतिक गुटबाज़ी सड़क पर आ गई है। टीएस सिंहदेव के करीबी कांग्रेसी नेता के ख़िलाफ़ एफ़आइआर के बाद बिलासपुर विधायक शैलेष पांडे ने एक प्रकार से सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। कांग्रेसियों ने विधायक पांडे के नेतृत्व में थाना घेर लिया और जमकर नारेबाज़ी की।

बिलासपुर विधायक शैलेष पांडे पुलिस की कार्यवाही को अनुचित बताते हुए सिटी कोतवाली थाना पहुँच गए। इससे पूर्व भी पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए वे थाना तारबाहर की कार्यवाही का विरोध किया था।

तीन दिन पहले पूर्व प्रदेश के स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव के करीबी समर्थक पंकज सिंह के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में सिम्स के कर्मचारी ने शासकीय कार्यवाही में बाधा पहुँचाने व मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज करवाने तहरीर दी थी।

जिस पर आज थाना सिटी कोतवाली ने एफआईआर दर्ज कर गैर जमानती धारा के तहत कार्यवाही कर दिया। एफआईआर की जानकारी मिलते ही शहर विधायक शैलेष पांडे पंकज सिंह को लेकर थाना सिटी कोतवाली पहुँचे।

विधायक ने पुलिस पर एक तरफ़ा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए कहा कि घटना की बिना कोई जाँच पड़ताल किये एफआईआर करना एक पक्षीय कार्यवाही को दर्शाता है। विधायक शैलेष पांडे के थाना पहुँचने पर उनके सैकड़ों समर्थक थाना सिटी कोतवाली पहुँचकर पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। साथ ही कांग्रेसी टीएस सिंहदेव, शैलेष पांडे , पंकज सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए और थाने का घेराव कर दिया। इस घटना की खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई व देखते ही देखते थाना सिटीकोतवाली में टीएस सिंहदेव व शैलेष पांडे के समर्थकों का जमावड़ा लग गया।

जानकारी अनुसार घटना तीन दिनों पूर्व की है शहर के मध्य नगरी चौक स्थित ममता स्टोर्स के संचालक चुट्टू अवस्थी के परिवार के सदस्य की तबियत बिगड़ने पर उनके उपचार के लिए उन्हें सिम्स ले जाया गया। जहाँ डॉक्टर के सलाह पर उक्त मरीज का एमआरआई होना था। लेकिन अस्पताल कर्मचारी ने एमआरआई मशीन खराब होने का हवाला देते हुए एमआरआई करने से मना कर दिया।

लेकिन चुट्टू अवस्थी ने को जानकारी मिली कि मशीन ठीक है जिसपर वह सिम्स के रैवये से परेशान होकर अपने मित्र व स्वास्थ्य मंत्री के करीबी पंकज सिंह को कॉल कर मदद की गुहार लगाई। चुट्टू अवस्थी के बुलाने पर पंकज सिंह तत्काल सिम्स पहुँचकर उपस्थित कर्मचारी को एमआरआई करने दबाव बनाया जिससे नाराज कर्मचारी ने थाना सिटी कोतवाली पहुँचकर पंकज सिंह पर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दिया।

इस मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। अब टीएस समर्थकों ने यह आरोप लगाया है कि सरकार उनके ख़िलाफ़ लगातार एफ़आइआर दर्ज करवा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!