Breaking NewsDistrict SukmaRajneeti

केंद्र सरकार पर कांग्रेस ने लगाया कुप्रबंध का आरोप… अध्यक्षा ने कहा मजदूरों के नाम पर प्रदेश के भाजपा नेता घड़ियाली आंसू बहा रहे…

इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।

मजदूरों के नाम से भाजपा की राजनीति को कांग्रेस का करारा जवाब दिया है। मोदी सरकार के कुप्रबंधन और गलत फैसलों के साथ अदूरदर्शिता के कारण छत्तीसगढ़ और पूरे देश के मजदूर कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है।

मजदूरो के नाम पर प्रदेश भाजपा के नेता घड़ियाली आंसू बहा रहे है। उक्त बातें कांग्रेस की जिला अध्यक्षा श्रीमती महेश्वरी बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।

आज जिला मुख्यालय के प्रेस क्लब सुकमा में पत्रकारों से कांग्रेस के नेताओ ने चर्चा की। अध्यक्षा श्रीमती अध्यक्षा महेश्वरी बघेल ने कहा कि लॉक डाऊन वन के पूर्व से ही मजदूरो की घर वापसी होती तो आज मजदूर कोरोना संक्रमित नहीं होते, कालकलवित नहीं होते।

साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मजदूरों के घर वापसी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की तब भाजपा के नेताओं ने ट्रेन चलाने का विरोध किया और बस से लाने की बात कही।

मोदी सरकार के कुप्रबंधन और गलत फैसलों और अदूरदर्शिता के कारण छत्तीसगढ और पूरे देश के मजदूर हुए हैं कोरोना वायरस से संक्रमित मजदूरों ने लाकडाउन में भूख, प्यास, रोजी-रोटी का नुकसान कर्ज लेकर घर वापसी क्या-क्या नहीं झेला, दर-दर की ठोकरे खाने मजबूर हुए।

उन्होंने कहा कि मोदी भाजपा सरकार ने जितनी चिंता विदेशों में फंसे भारतीयों की थी अगर उतनी चिता देश के भीतर फंसे कामगारों श्रमिको पर्यटन यात्रियों और छात्रों की होती तो लॉकडाऊन वन के पूर्व में ही सभी अपने घर पहुंच जाते और कोरोना महामारी संक्रमण की चपेट में नहीं आते, ना ही भुखमरी बेबसी लाचारी का शिकार होते।

वही इस दौरान जिला अध्यक्षा महेश्वरी बघेल, राजू साहू, पोटला पोज्जिया, नाजिम खान, आयशा हुसैन, शेख गुलाम, रामसुख यादव, बाबा हुसैन मौजूद थे।

हमारी सरकार ने मजदूरों को सुरक्षित घर पहुचाया- साहू

नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू ने बताया कि जिले के 4102 मजदूरो को अन्य राज्य में काम कर रहे मजदूरो को लाया गया। वही 5273 मजदूरो को अन्य प्रदेश में भेजा गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री कवासी लखमा के प्रयासों से आज जिले के मजदूर सुरक्षित पहुचाया गया। साथ ही कोरोना काल मे मजदूरो को रोजगार देने का भी प्रयास किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!