D-Bastar DivisionDistrict Sukma

घोर नक्सल प्रभावित जगरगुंडा की महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने सीआरपीएफ का प्रयास…महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण दिया गया…

इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।

घोर नक्सल प्रभावित जगरगुंडा इलाके की महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने का प्रयास सीआरपीएफ कर रही है। वहां की महिलाओं को दो माह का प्रशिक्षण दिया गया। वही महिलाओं को मशीन भी बांटी गई। युवाओं के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र खोला गया।

फ़ोटो- कम्प्यूटर प्रक्षिशण केंद्र का उदघाटन।

जगरगुंडा जो कि नक्सल प्रभावित है ही साथ ही सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं से भी कटा हुआ है। वैसे पिछड़े इलाके में सीआरपीएफ 223 ने महिलाओं को सिलाई का काम सिखाने का प्रयास किया है। पिछले दो महीनों से 60 महिलाओं को सिलाई का काम सिखाया जा रहा था ताकि ये महिलाएं काम सीखकर आत्म निर्भर बन सके। इतना ही नही समापन के अवसर पर इन महिलाओं को सिलाई मशीन व कीट दिया गया ताकि वो घर पर नही कपड़े सिलाई का काम आसानी से कर सके।

फ़ोटो- सिलाई मशीन देते हुए।

जगरगुंडा में समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रकाश डी आईपीएस महानिरीक्षक सीआरपीएफ, योज्ञान सिंह उप महानिरीक्षक सुकमा रेंज, रघुवंश कुमार कमाण्डेन्ट, एएसपी सुनील शर्मा की मौजूदगी में कार्यक्रम का समापन किया गया।

कम्प्यूटर केंद्र का शुभारंभ
वही सीआरपीएफ 223 के द्वारा जगरगुंडा में कम्प्यूटर प्रक्षिशण केंद्र खोला गया है। जिसमे इंटरनेट की भी व्यवस्था की गई। ताकि युवा व ग्रामीण आसानी से अपना काम करे।

फ़ोटो- सिलाई मशीन के साथ महिलाएं।

स्थानीय निवासियों में सुरक्षा एवं विश्वास की भावना बढ़ाने हेतु विभिन्न सामाजिक जनकल्याण कार्यक्रम सीआरपीएफ के द्वारा किए जा रहे है। आने वाले समय मे भी नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई के साथ-साथ जनहित के कार्य किए जाएंगे- योज्ञान सिंह डीआइजी सीआरपीएफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!