D-Bastar DivisionDistrict SukmaSamaj

कोरोना योद्धाओं की उतारी आरती….भगवान महेश की पूजा-अर्चना….माहेश्वरी समाज ने मनाई महेश नवमी।

इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा।
कोरोना वायरस व लाक डाउन के चलते माहेश्वरी समाज के द्वारा नियमों का पालन करते हुए महेश नवमी का आयोजन किया गया। वैस हर साल धूम-धाम से महेश नवमी मनाई जाती है लेकिन इस बार सिर्फ सोशल मिड़िया के माध्यम से ही महेश नवमी मनाई गई। साथ ही सफाईकर्मचारियों की आरती की गई और उनका सम्मान किया गया। वही कोरोनो से लड़ने वाले योद्धाओं का भी समाज ने सम्मान किया। जिले के अलावा छिन्दगढ़, तोंगपाल में भी महेश नवमी पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

फोटो- सफाईकर्मचारियों की आरती करती हुई महिला मंडल की सदस्या।



रविवार को माहेश्वरी समाज के द्वारा उत्पति दिवस महेश नवमी मनाई गई। जिसमें सुबह-सुबह अपने-अपने घरों में भगवान महेश की पूजा-अर्चना की। उसके बाद कुछ समाज के सदस्य नगर पालिका पहुंचे। जहां समाज के सदस्यों ने कोरोना काल में सबसे फं्रट पर लड़ रहे सफाईकर्मचारियों की आरती उतारी गई। उसके बाद उनका सम्मान किया गया। वही नगर पालिका अधिकारी सीएमओं आशीर्ष कोर्राम व नगर अध्यक्ष राजू साहू का भी सम्मान स्मृति चिन्ह देकर किया गया। वही समाज के सदस्यों ने सफाईकर्मचारियों की तारीफ करते हुए कहा कि आप लोग सफाई करने वाले हो और हम लोग कचरा वाले है। आगे भी इसी तरह काम करते रहे। वही सफाईकर्मचारियों ने भी महेश नवमी की बधाई और शुभकामनाऐं दी। वही उसके बाद गौ-सेवा का भी कार्यक्रम किया गया। जिसमें युवाओं ने गाय माता को खाने व पीने की व्यवस्था की गई।

फोटो- थाना प्रभारी का सम्मान करते हुए।

डिजिटल प्लेटफार्म पर कई कार्यक्रम का आयोजन
माहेश्वरी समाज सुकमा के द्वारा डिजिटल प्लेटफार्म की मदद से कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थानीय स्तर पर फैंसी ड्रेस, एकल गायन, सामूहिक गायन, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, पोस्टकार्ड में भगवान का नाम, रंगोली जैसे कई कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। वही विजेताओं का चयन करने के बाद उन्हे सम्मान भी किया जाऐंगा।

फोटो- एसपी शलभ सिन्हा का सम्मान करते हुए समाज के प्रमुख।



ग्रामीण इलाकों में भी मनाई गई महेश नवमी

जिला मुख्यालय के अलावा छिन्दगढ़ व तोंगपाल में भी माहेश्वरी समाज के द्वारा महेश नवमी मनाई गई। हालांकि सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया। लेकिन यहां पर भी कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया। साथ ही और भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गय

एसपी व कलेक्टर का भी किया गया सम्मान
माहेश्वरी समाज के द्वारा कोरोना वायरस को लेकर जिले में हुए बेहतर कार्यो के लिए प्रशासन के अधिकारियों का भी सम्मान किया गया। जिसमें कलेक्टर चंदन कुमार, एसपी शलभ सिन्हा, एएसपी सिद्धार्थ तिवारी, डा. श्री बंसोड़, यातायात डीएसपी अनिल विश्वकर्मा, एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी, थाना प्रभारी एके नाग, तहसीलदार आरपी बघेल समेत सभी का सम्मान किया गया जो कोरोनो से सीधे तौर पर लड़े है।

फोटो- कोरोना योद्धाओं के समान में आरती करते हुए।


महेश नवमी की बधाई और शुभकामनाऐं। मुझे सम्मानित किया इसके लिए आप का धन्यवाद। साथ ही में आप लोगो से यह सहयोग चाहूंगा कि अपने शहर को स्वच्छ रखना है जिसके लिए नगर पालिका के साथ आप सभी का सहयोग चाहिए। – राजू साहू अध्यक्ष नगर पालिका सुकमा

जिले मे निवासरत माहेश्वरी समाज को महेश नवमी की बधाई और शुभकानाऐं। इन लाक डाउन में हमेशा आपके समाज ने बढ़चढ़ कर समाजहित में कार्य किए गए। और आशा करता हूं कि आगे भी इसी तरह आप लोग समाजहित में बेहतर कार्य करे- शलभ सिन्हा एसपी सुकमा

माहेश्वरी समाज का आज उत्पति दिवस है मेरी और से जिले के समस्त माहेश्वरी समाज को महेश नवमी की बधाई और शुभकामनाऐं। इस अवसर पर मेरा सम्मान किया जिसके लिए में धन्यवाद और हमेशा की तरह समाजहित में आप लोग बेहतर कार्य करते है आगे भी करते रहेंगें। चंदन कुमार कलेक्टर सुकमा



हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महेश नवमी मनाई गई लेकिन कोरोना वायरस व लाक डाउन के चलते सामूहिक कार्यक्रम ना करते हुए डिजिटल प्लेटफार्म पर महेश नवमी मनाई गई। साथ ही कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। इसके अलावा हमारे द्वारा गौ सेवा का भी कार्य किया गया है। पुरे जिलेवासियों को महेश नवमी की पुनः बधाई व शुभकामनाऐं- सत्यनारायण राठी अध्यक्ष माहेश्वरी समाज सुकमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!