SamajState News

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मनाया गया महेश नवमी……..माहेश्वरी समाज ने कोरोना वारियर्स का किया सम्मान।


इम्पेक्ट रायपुर

आज माहेश्वरी समाज का उत्पति दिवस है। महेश नवमी के अवसर पर कई कार्यक्रमो का आयोजन होता था लेकिन इस वर्ष लॉक डॉउन और कोरोना वायरस को देखते हुए माहेश्वरी समाज ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर महेश नवमी मनाने का फैसला लिया।और आज सोशल मीडिया के माध्यम से कई प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा। साथ ही समाज के द्वारा कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज विभिन्न शहरों में माहेश्वरी समाज के लोग महेश नवमी मना रहे है। सुकमा में भी समाज के लोग महेश नवमी मना रहे है। लेकिन इस वर्ष लॉक डॉउन और कोरोना वायरस के कारण सामूहिक कार्यक्रमो का आयोजन नही किया गया। बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।


फोटो- कोरोना वारियर्स का सम्मान करते हुए।



सोशल मीडिया पर कई प्रतियोगिता

माहेश्वरी समाज के द्वारा लॉक डॉउन के नियमो का पालन करते हुए कई आयोजन शोसल मीडिया के माध्यम से किया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से स्थानीय संगठन के द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एकल गायन एकल डांस ग्रुप डांस जैसे कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे विजेताओं को इनाम भी दिया जाएगा।

कोरोना वारियर्स का सम्मान

माहेश्वरी समाज के द्वारा कोरोना जैसे घातक बीमारी से फ्रंट पर लड़ रहे कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया। समाज के द्वारा नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया। इसके अलावा पुलिस जवानए जिला प्रशासनए स्वास्थ्य विभाग समेत उन सभी का सम्मान किया गया जो कोरोना में सीधे मुकाबला कर रहे है।

फोटो- कोरोना वारियर्स का सम्मान करते हुए।



घरों में पूजा.अर्चना दीप जलाए गए

हमेशा माहेश्वरी भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। लेकिन इस बार समाज के लोग अपने अपने घरों में भगवान महेश की पूजा अर्चना की। और घरों के सामने रंगोली डाली गई। घरों में दीप जलाए गए। और महेश नवमी की एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। साथ ही भगवान महेश से प्राथना की गई कि इस कोरोना से देश. प्रदेश को सुरक्षित रखे।

मंत्री कवासी लखम ने दी बधाई

प्रदेश के केबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने महेश नवमी की बधाई और शुभकामनाऐं दी। उन्होने पत्र जारी कर पुरे प्रदेश के माहेश्वरी समाज के लोगो को उनके उत्पति दिवस की बधाई और द्वारा डिजिटल प्लेटफार्म पर किए गए कार्यक्रमों की तारीफ की। उन्होने कहा कि इस विपदा की घडी भी समाज सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया जो काबिले तारीफ है।



इम्पेक्ट से चर्चा करते हुए माहेश्वरी युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रूपेश गांधी ने बताया कि इस वर्ष हम लोगो महेश नवमी को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मना रहे है। पूरे प्रदेश में कोरोना वारियर्स का सम्मान कर रहे है। साथ ही शोसल मीडिया पर कई कार्यक्रमो का आयोजन भी कर रहे है। हमारा प्रयास की शासन. प्रशासन की मदद करते हुए लॉक डॉउन के नियमो का पालन करते है महेश नवमी मनाई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!