District Sukma

सुकमा : कभी था नक्सलियों का खौफ, अब मस्ती में झूम रहे लोग… कोबरा कमांडो का वीडियो देख आप भी झूम सकते हैं…

इम्पैक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ नक्सलवाद प्रभावित सुकमा में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के जवानों का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें कोबरा जवान गांव में आयोजित एक शादी में पहुंचते हैं और मौजूद लोगों के साथ जबर्दस्त डांस करते नजर आ रहे हैं। 

कोबरा बटालियन यानी केंद्रीय रिजर्व पुलिस के विशेष अभियानों को अंजाम देने वाले जवानों का समूह छत्तीसगढ़ के नक्सलियों के सफाए में जुटा है। सुकमा लंबे समय से नक्सवाद प्रभावित रहा है, लेकिन अब वहां अमन-चैन व हंसी-खुशी का माहौल नजर आने लगा है। इसमें कोबरा बटालियन की खास भूमिका है। 

कोबरा कमांडो नक्सलियों के सफाए के साथ ही सुकमा क्षेत्र में आदिवासियों के सामाजिक व वैवाहिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेते हैं। बीते दिनों सुकमा में एक शादी में अचानक कोबरा कमांडो पहुंच गए। वहां शादी की रस्म व नाच गाना चल रहा था। फिर क्या था, ये जवान भी थिरकने लगे। इसी दौरान यह वीडियो बनाया गया, जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। 

वीडियो में आप देखेंगे कि आदिवासी महिलाएं अपने पारंपरिक अंदाज में गाना गाते हुए नृत्य कर रही हैं। इसी बीच, कोबरा 206 बटालियन के कमांडो भी वहां पहुंचते हैं और गांव वालों के साथ झूमने लगते हैं। गांव के लोग भी जवानों का नृत्य देख खुश हो गए। जवानों के नृत्य का यह वीडियो ट्विटर व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अब खूब देखा जा रहा है।

आप भी देखें वीडियो-

#WATCH Troops of CoBRA 206 Battalion dance with villagers during a marriage function in Minpa village of Sukma in Chhattisgarh

(Video source: CoBRA 206 Battalion) pic.twitter.com/bAIVghGpTi

— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 27, 2022

error: Content is protected !!