BusinessMarkets

6 रुपये से 600 के पार पहुंचा शेयर… 1 लाख के बन गए 1 करोड़ रुपये से ज्यादा…

इम्पैक्ट डेस्क.

इंडस्ट्रियल प्रॉडक्ट्स बिजनेस से जुड़ी एक कंपनी के शेयरों ने ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। यह कंपनी एचएलई ग्लासकोट (HLE Glascoat) है। पहले इस कंपनी का नाम स्विस ग्लासकोट (Swiss Glascoat) था। कंपनी के शेयर पिछले कुछ साल में 6 रुपये से बढ़कर 600 रुपये के पार पहुंच गए हैं। एचएलई ग्लासकोट के शेयरों ने इस पीरियड में इनवेस्टर्स को 10000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1344 रुपये है। 

1 लाख रुपये के बन गए 1 करोड़ रुपये से ज्यादा 
एचएलई ग्लासकोट (HLE Glascoat) के शेयर 19 दिसंबर 2013 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 6.11 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 19 दिसंबर 2022 को 668.10 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। एचएलई ग्लासकोट के शेयरों ने पिछले 9 साल में इनवेस्टर्स को 10815 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 19 दिसंबर 2013 को एचएलई ग्लासकोट के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 1.09 करोड़ रुपये होता। 

5 साल में कंपनी के शेयरों ने दिया 1650% का रिटर्न
एचएलई ग्लासकोट (HLE Glascoat) के शेयरों ने पिछले 5 साल में इनवेस्टर्स को 1650 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 22 दिसंबर 2017 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 37.98 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 19 दिसंबर 2022 को बीएसई में 668.10 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। एचएलई ग्लासकोट के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 601 रुपये है। एचएलई ग्लासकोट, पटेल ग्रुप ऑफ कंपनीज का हिस्सा है। कंपनी का मार्केट कैप 4548 करोड़ रुपये के करीब है। 

शुरुआत से लेकर अब तक 36000 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न
एचएलई ग्लासकोट (HLE Glascoat) के शेयरों ने शुरुआत से लेकर अब तक 36,378 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। 29 सितंबर 2006 को कंपनी के शेयर बीएसई में 1.82 रुपये के स्तर पर थे। एचएलई ग्लासकोट के शेयर 19 दिसंबर 2022 को 668.10 रुपये पर बंद हुए हैं। 

डिस्क्लेमर : यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

error: Content is protected !!