Big newsCG breakingDistrict Janjgir Chanpa

बोरवेल में फंसे राहुल का रेस्क्यू जारी : सिर्फ 3 मीटर की दूरी राहुल होगा सबके बीच… चट्टानों ने रोका मशीनों का रास्ता, नए ड्रिल मशीन से फिर काम शुरू… सीएम ने दी अधिकारियों कर्मचारियों और टीमों को बधाई, बोले- आपके चट्टानी इरादों से जल्द राहुल सकुशल निकलेगा…

इम्पैक्ट डेस्क.

जांजगीर जिले में बोरवेल के लिए खोदे गए गड्‌ढे में फंसे 10 साल साल के राहुल को निकालने लगातार प्रयास जारी है। मगर टनल बनाकर राहुल तक पहुंचने में सबसे बड़ी परेशानी चट्‌टान है। जिसके कारण उस तक पहुंचने में रेस्क्यू टीम को समय लग रहा है।

इस अभियान में यही अच्छी बात है। हमारा भी रेस्क्यू चल रहा है। जो भी संसाधन है उससे काम किया जा रहा है। अभी 3 मीटर की दूरी में राहुल फसा हुआ है। लेकिन चट्टान की वजह से ही कुछ दिक्कत है। कुछ भी मशीन लगाने से पहले राहुल के बारे में सोच कर ही कदम उठाया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि अभी 3 फीट टनल खोदने का काम बाकी है। राहुल को निकालने के लिए पिछले 60 घंटे से ज्यादा समय से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

पिहरिद गांव में चट्‌टान की वजह से रेस्क्यू टीम को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। बड़ी ड्रिल मशीन का उपयोग भी नहीं किया जा रहा, क्योंकि इससे आसपास कंपन होने की संभावना है। इससे राहुल को परेशानी हो सकती है। बाकी का काम छोटी ड्रिल मशीन और हाथी के खुदाई के जरिए किया जा रहा है। इससे पहले रोबोट इंजीनियर की सहायता लेकर राहुल को निकालने का प्रयास किया गया था, लेकिन वह सफल नहीं रहा।

रात के वक्त राहुल सो गया था। उसका कुछ मूवमेंट समझ नहीं आ रहा था। इस बीच सुबह करीब 5 बजे जब उसने मूवमेंट किया तो उसे खाने के लिए फ्रूटी और केले दिए गए। कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला कैमरे से खुद बच्चे की निगरानी कर रहे हैं। देर रात तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कलेक्टर से बातचीत करते रहे। उन्होंने लगातार रेस्क्यू के संबंध में अधिकारियों से बातचीत की। इसके बाद देर रात ट्वीट भी किया है। वो लगातार इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन बनाए हुए हैं। सीएम ने सुबह भी एख ट्वीट किया है, उन्होंने लिखा है कि कुछ भी मशीन का इस्तेमाल करने से पहले राहुल के बारे में सोचा जा रहा है।

SDRF, NDRF, सेना के जवान, प्रशासन के अधिकारी गड्‌ढे में ही मौजूद हैं। बच्चे के परिजन भी उस जगह पर हैं, जहां पर बोरवेल के लिए गड्‌ढा किया गया था। राहुल लगातार हलचल कर रहा है। वह प्रशासन की टीम को सहयोग भी कर रहा है। राहुल के लिए ना सिर्फ जांजगीर जिले में, बल्कि पूरे प्रदेशभर के लोग प्रार्थना कर रहे हैं।

बच्चे को बाहर निकालने को लेकर कागज पर भी प्लान डिजाइन किया गया है। ऑपरेशन स्थल के आसपास के 25 मीटर एरिया को नो गो जोन बनाया जाएगा। ऑपरेशन के लिए केवल अधिकृत लोग ही वहां रहेंगे। बच्चे को रेस्क्यू कर बाहर लाने को लेकर प्रशासन तैयारियों में कर ली। कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने इसे लेकर तैयारी संबंधी जरूरी निर्देश दिए हैं। इसके तहत मौके पर ऑक्सीजन, विद्युत व्यवस्था, लाइटिंग, कंप्रेशर मशीन, एक्सपर्ट, मेडिकल स्टाफ के साथ सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।

error: Content is protected !!