Big news

ज्‍योति मौर्य की मुश्किलें बढ़ीं : ‘लेनदेन’ के लेखाजोखा की जांच शुरू, पति आलोक की थी शिकायत…

इम्पैक्ट डेस्क.

अपने पति आलोक मौर्य से विवाद और होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में चल रहीं पीसीएस अधिकारी ज्‍योति मौर्य की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मिली जानकारी के अनुसार आलोक की शिकायत पर ज्‍योति के खिलाफ एक और जांच शुरू हो रही है। यह शिकायत पैसों के लेनदेन को लेकर की गई थी। जांच प्रयागराज के कमिश्‍नर विजय विश्‍वास पंत करेंगे। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नियुक्ति विभाग ने ज्‍योति के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। आलोक मौर्य ने ज्‍योति पर नौकरी के दौरान अनियमित लेन-देने के आरोप लगाए थे। उन्‍होंने एक डायरी भी पेश की थी जिसमें ‘लेनदेन’ का लेखाजोखा लिखा था। बताया जा रहा है जांच के लिए कमिश्‍नर ने अपने स्‍तर पर एक कमेटी गठित कर दी है। 

क्‍या है मामला 
पीसीएस अधिकारी ज्‍योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने पिछले दिनों आरोप लगाया था कि उनकी पत्‍नी पीसीएस बनने के बाद उनसे अलग होना चाहती हैं। उनका होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अफेयर है और दोनों उनकी हत्‍या कराना चाहते हैं। आलोक ने कई फोरम पर ज्‍योति की शिकायतें की हैं। नियुक्ति विभाग से की गई अपनी शिकायत में आलोक ने अनियमित लेनदेन का भी उल्‍लेख किया है। आलोक का आरोप है कि ज्‍योति ने अपनी नौकरी के दौरान रुपयों का लेनदेन किया जिससे भ्रष्‍टाचार हुआ। 

क्‍या है ज्‍योति-आलोक की कहानी
वाराणसी की रहने वाली ज्‍योति मौर्य की आलोक मौर्य से 2010 में शादी हुई थी। ज्‍योति ने 2015 में दो जुड़वा बेटियों को जन्‍म दिया। इसके एक साल बाद उन्‍होंने पीसीएस की परीक्षा पास कर ली। आलोक मौर्य से जुड़े लोगों का कहना है कि उन्‍होंने अपनी पत्‍नी को पढ़ाने के लिए काफी मेहनत की। कर्जा तक लिया लेकिन पीसीएस अधिकारी बनने के बाद ज्‍योति का व्‍यवहार बदल गया। पति-पत्‍नी की जिंदगी में असली बवडंर तब मचा जब होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से ज्‍योति का सम्‍पर्क हो गया।

आलोक ने ज्‍योति पर नौकरी के दौरान अनियमित लेन देन का भी आरोप लगाया। यही नहीं यहां तक कहा कि दोनों मिलकर उनकी हत्‍या कराना चाहते हैं। उधर, ज्‍योति ने भी आलोक और अपने ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवा रखा है। फिलहाल दोनों का मामला अदालत में है। इस बीच आलोक की भाभी शुभ्रा मौर्य ने भी शादी के बाद से दहेज के लिए प्रताडि़त किए जाने का आरोप लगाया है। शुभ्रा के बयान पर भी कुछ समय पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इस मामले की भी जांच चल रही है। 

error: Content is protected !!