Big newsCG breaking

छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल की किल्लत! पंप संचालकों का कहना- एडवांस देने के बाद भी आपूर्ति नहीं हो रही…

इम्पैक्ट डेस्क.

देश में कोरोना महामारी के बाद बढ़ी औद्योगिक गतिविधियों के चलते पेट्रोल और डीजल की किल्लत शुरू होने की बात कही जा रही है। इधर छत्तीसगढ़ में तेल पर नया खेल शुरू हो गया है। अभी तक क्रूड ऑयल के महंगा होने के कारण घाटा होने का हवाला देने वाली कंपनियां अब रिफाइनरी में तकनीकी खामी आने के कारण पेट्रोलियम पदार्थों की सप्लाई में बाधा आने की बात कह रही है। प्रदेश के फ्यूल स्टेशनों में पेट्रोलियम पदार्थों की किल्लत होने लगी है, जिससे खेती-किसानी व ट्रांसपोर्टिंग पर असर पड़ रहा है। निजी कंपनियों के फ्यूल स्टेशनों में भी बहुत कम स्टाक है। एक्साइज ड्यूटी कम होने के बाद फ्यूल स्टेशनों में सप्लाई की कमी शुरू हुई है। एचपीसीएल के अधिकारी जल्द ही स्थिति सुधरने का हवाला दे रही है।

राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में पेट्रोल-डीजल की किल्लत शुरू हो गई है। बुधवार को रायपुर में एचपीसीएल के अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन की बैठक भी हुई, जिसमें रिफाइनरी में तकनीकी समस्या होने की जानकारी दी गई। इधर भारत पेट्रोलियम के कई पंप भी बंद दिखाई दिए, जिससे समस्या और बढ़ती जा रही है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपीसीएल) के 50 प्रतिशत पंपों में डीजल नहीं है। भारत पेट्रोलियम (बीपीसीएल) और इंडियन ऑइल (आईओसीएल) के पंपों में भी डीजल कम है। पेट्रोल अभी मिल रहे हैं। खाद्य नियंत्रक तरुण राठौर ने बताया कि एचपीसीएल के अधिकारियों के साथ चर्चा हुई है। उन्होंने रिफाइनरी में तकनीकी समस्या की जानकारी दी है। अधिकारियों ने 15 दिनों के भीतर स्थिति सामान्य कर लेने की जानकारी दी है।

एडवांस पेमेंट देने के बाद भी सप्लाई कम
पेट्रोल पंप संचालकों ने बताया कि 2 से 3 टैंकर के लिए एडवांस पेमेंट कर चुके हैं, लेकिन कंपनियां सप्लाई नहीं कर रही हैं। मंदिर हसौद एचपीसीएल डिपो के बाहर टैंकरों की लंबी कतार है। पंप संचालकों का कहना है कि केंद्र ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम कर दी। पंप संचालकों ने बढ़ी हुई दरों पर पेट्रोलियम पदार्थों को खरीदा था, लेकिन अब कम की गई दरों पर डीजल बेचना पड़ रहा है। पेट्रोल-डीजल का पेमेंट एडवांस रहता है, इसलिए पंप संचालकों को सीधा घाटा हो रहा है। छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि इंडियन ऑयल पंपों में सप्लाई अभी सही है। एचपीसीएल व बीपीसीएल में थोड़ी दिक्कत है। इधर निजी रिलायंस व एस्सार कंपनियों के पंपों में भी सप्लाई में कमी है, जिससे परेशानी हो रही है।

error: Content is protected !!