SamajSarokar

SAMAJIK SAROKAR : प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन लॉक डाउन में मनोरंजन और चेतना के लिए आयोजित किया आइसोलेशन हंट… प्रादेशिक युवा संगठन की ओर से तीन दिसवीय आयोजन… घर पर रहकर लेंगे प्रतिभागी हिस्सा…

सतीश चांडक सुकमा

कोरोना को लेकर जहां पूरा देश लॉक डाउन है ऐसे में छत्तीसगढ़ भी पूरी तरह लोग डाउन है और लोग घरों में बैठे बैठे परेशान हो रहे है। इसलिए प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन ने तीन दिवसीय आयोजन करवा रहा हैं जिसमे माहेश्वरी समाज के हर उम्र को लोग इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।

आज से शुरू इस प्रतियोगिता का नाम भी आइसोलेशन हंट रखा गया है। ताकि लोग घरों में बैठकर ही इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे और इस प्रतियोगिता का एकमात्र उद्देश्य लोगो को घरों में रहने की अपील के साथ उनका मनोरंजन करना है। इस प्ररियोगिता मे प्रदेशभर से माहेश्वरी संगठन के लोग भाग लेंगे, और विजेताओं को इनाम भी दिया जाएगा। यह प्रतियोगिता हर उम्र के किये आयोजन किया जा रहा हैं। प्रतियोगिता में विजेताओं के चयन के लिए 9 सदस्यो की कमेटी बनाई गई है।

ड्राइंग, महेश वंदना से प्रतियोगिता शुरू

यह प्रतियोगिता आज से शुरू होने जा रही है। जिसमे पहली प्रतियोगिता ड्राइंग रखी गई है जिसमे 4 थीम दी गई है। इन थीमों में कोरोना वायरस से बचाव, इंडियन पुलिस, डॉक्टर स्टाफ, सेनेटाइजर स्टफ रखा गया है। वही इसके बाद महेश वंदना भी रखा गया हैं । 11 अप्रेल को सूर्य नमस्कार, फेमेली ड्रामा, 12 अप्रैल को निबंध प्रतियोगिता जिसमे परिवार की अहमियत रखा गया हैं। अपना हुनर पहचानो रखो गया है।

चर्चा करते हुए प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष रूपेश माहेश्वरी ने कहा कि यह प्रतियोगिता कराने के पीछे एकमात्र उद्देश्य है कि लोगो को घरों में बैठे मनोरंजन करना साथ ही कोरोना वायरस को लेकर जागरूक और घरों में रहने की अपील करना है इसलिए इस प्रतियोगिता का नाम आइसोलेशन रखा गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!