District Dantewada

मां दंतेश्वरी देवी के लिए बनाई जा रही कच्चे सूत से राखी : आठ सौ सालों से माईजी को राखी पहचाने की चली आ रही परंपरा…

इम्पैक्ट डेस्क.


दंतेवाड़ा। बुधवार को रक्षासूत्र का पावन पर्व रक्षाबंधन देश भर में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। जिसकी तैयारियां भी जोर शोर से चल रही है । त्यौहार के मद्देनजर बाजारों में रंग बिरंगी राखियों का आकर्षक स्टॉल भी लग गया है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी त्यौहार से एक दिन पूर्व मां दंतेश्वरी देवी के मंदिर में राखी तिहार परंपरानुसार मनाया जाएगा। जिसकी तैयारियां भी की जा रही है। बता दें कि कोई भी तीज त्यौहार हो त्यौहार तिथि से एक दिन पूर्व माईजी के मंदिर में पहले त्यौहार की रस्म अदायगी की जाती है उसके अगले दिन ही क्षेत्र की जनता त्योहार मनाते हैं। राखी तिहार के मद्देनजर मां दंतेश्वरी के मंदिर में हमेशा की तरह इस बार भी कच्चे सूत से राखी तैयार की जा रही है। ज्ञात हो कि कतियारास का मादरी परिवार जो माता का सेवादार है वह सदियों से माईजी के लिए कच्चे सूत से राखी तैयार करने का कार्य करता आ रहा है। इसी के मद्देनजर इस राखी पर्व पर भी माईजी को राखी बांधने की परंपरा का निवर्हन किया जाएगा जिसके लिए माईजी के सेवादार मादरी, भंडारी, राउत एवं तुडपा परिवार द्वारा माईजी के मंदिर प्रांगण में कच्चे सूत से राखी तैयार की जा रही है। आज शाम परंपरानुसार राखी को बांस के टोकरी में रखकर माईजी के मंदिर से दंतेश्वरी सरोवर लाया जाएगा जहां राखी को तालाब के जल से धोकर उसकी विधिवत पूजा अर्चना की जाएगी और फिर उस राखी को ससम्मान मंदिर में लाकर रखा जाएगा। पर्व एक दिन पूर्व याने मंगलवार की सुबह माता के सेवादार, भक्त, पुजारी एवं अन्य परगना के लोग मां दंतेश्वरी देवी एवं मंदिर में विराजे सभी देवी देवताओं को रक्षा सूत्र बांधेंगे और राखी तिहार मनाएंगे।

error: Content is protected !!