District Dantewada

चिरायु योजना से हुआ अनाथ आश्रम की नन्ही बच्ची ‘‘सौम्या‘‘ का बेहतर उपचार…

Getting your Trinity Audio player ready...

 दन्तेवाड़ा, 12 दिसम्बर । स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत अनाथ आश्रम दंतेवाड़ा में रहने वाली 6 महीने की बच्ची सौम्या को चिरायु योजना के अंतर्गत बेहतर इलाज मुहैया कराया गया है। मालूम हो कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय बसाक के निर्देश पर चिरायु दल के द्वारा अनाथ आश्रम मे रहने वाली ‘‘सौम्या‘‘ को सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था। परीक्षण पश्चात ‘‘सौम्या‘‘ जन्म से ही सिर पर ‘‘ओवर ग्रोथ स्कीन‘‘ से ग्रसित पाई गई।
इसे देखते हुए ‘‘सौम्या‘‘ को बेहतर उपचार के लिए जिला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉक्टर एस मंडल के मार्गदर्शन में चिरायु दल प्रभारी डॉक्टर सुमन मांडवी के द्वारा उच्च उपचार के लिए डीकेएस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर ले जाया गया जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में ‘‘सौम्या‘‘ का सफल उपचार हुआ। इस क्रम में  विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा ‘‘सौम्या‘‘ को 3 महीने तक विशेष फॉलोअप में रखा गया है, तथा 3 महीने पश्चात पुनः फॉलो अप जांच हेतु बुलाया गया है। इस प्रकार चिरायु योजना के माध्यम से 6 माह की बच्ची ‘‘सौम्या‘‘ का बेहतर इलाज संभव हो पाया है। जिससे अनाथ आश्रम के सभी स्टाफ तथा अन्य लोगों ने भी प्रसन्नता व्यक्त की है।

error: Content is protected !!