Business

इस नई बाइक को खरीदने की लोगों में मची होड़ : इसे देख रॉयल एनफील्ड की धक-धक होने लगी! डिमांड इतनी की 4 महीने करनी होगी वेटिंग…

इम्पैक्ट डेस्क.

ट्रायम्फ स्पीड 400 (Triumph Speed 400) को एक ब्लॉकबस्टर शुरुआत मिली है। लॉन्च के कुछ दिनों के अंदर ही मोटरसाइकिल की भारी डिमांड देखी जा रही है। ट्रायम्फ डीलरों ने एचटी ऑटो को बताया कि ताबड़तोड़ बुकिंग ने मोटरसाइकिल के लिए वेटिंग पीरियड को औसतन लगभग तीन से चार महीने तक बढ़ा दिया है, जबकि डिलीवरी आधिकारिक तौर पर जुलाई के अंत में शुरू होगी। डीलर्स ने बताया कि जगह के आधार पर ग्राहकों को 12-16 सप्ताह का वेटिंग पीरियड देखने को मिल रहा है।

ट्रायम्फ स्पीड 400 दुनिया भर के लिए भारत में बनाई जा रही है और मोटरसाइकिल कई बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। भारत यह बाइक पाने वाला पहला बाजार है और इसे महाराष्ट्र में बजाज ऑटो की नई चाकन 2 प्लांट में बनाया जा रहा है।

ट्रायम्फ स्पीड 400 के लिए वेटिंग पीरियड

ट्रायम्फ स्पीड 400 की हाई डिमांड ने बजाज को उम्मीद से पहले उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रेरित किया है। प्रारंभिक उत्पादन 2024 की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय लॉन्च के साथ अकेले भारत में मांग को पूरा करेगा। भारत प्लांट असेंबली किट के रूप में यूके, ब्राजील और थाईलैंड में ट्रायम्फ सुविधाओं के बाहर भी मोटरसाइकिल का निर्यात करेगा। इससे सभी बाजारों में मोटरसाइकिल की कीमतें प्रतिस्पर्धी रहनी चाहिए।

जुलाई के अंत तक होंगे लगभग 30 आउटलेट

इस हाई डिमांड को 20 से कम ट्रायम्फ डीलरों द्वारा पूरा करने की आवश्यकता है, क्योंकि बजाज ऑटो अगले कुछ महीनों में ट्रायम्फ डीलर नेटवर्क का विस्तार कर रहा है। कंपनी की योजना जुलाई के अंत तक लगभग 30 आउटलेट चालू करने की है। इसके बाद अक्टूबर तक लगभग 50 शोरूम मार्च 2024 तक देश के 80 शहरों में 100 तक पहुंचने की योजना है।

कीमत, बुकिंग और रायवल

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल वर्तमान में स्पीड 400 के लिए ऑनलाइन और डीलरशिप पर बुकिंग स्वीकार कर रही है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹2.33 लाख (पहले ₹10,000 ग्राहकों के लिए ₹2.23) है। ये बाइक क्लासिक रोडस्टर, जावा, येज़्दी, होंडा और हार्ले-डेविडसन के साथ-साथ सेगमेंट-लीडर रॉयल एनफील्ड को टक्कर देती है।

error: Content is protected !!