BusinessCarporate

6 रुपये के शेयर ने बदली निवेशकों की किस्मत… 1 लाख का हुआ 94 लाख रुपये…

इंपैक्ट डेस्क.

पेनी स्टाॅक में निवेश करना खतरों से भरा रहता है। लेकिन अगर ठीक तरीके से रिसर्च करके इसमें निवेश किया जा तो पेनी स्टाॅक भी तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं। जब कभी पेनी स्टाॅक में पैसा लगाने जाएं तो यह जरूर चेक कर लें इस कंपनी का बिजनेस माॅडल क्या है। कंपनी का पिछले दो-तीन सालों में कैसा प्रदर्शन रहा है। कंपनी करती क्या है? अगर इन सब पहलुओं को ध्यान में रखकर निवेश करते हैं तो लम्बे समय में पेनी स्टाॅक से भी मुनाफा कमाया जा सकता है। जैसे जीआरएम ओवरसीज (GRM Overseas) ने अपने निवेशकों को मालामाल किया। पिछले पांच साल में इस कंपनी के शेयर के भाव 6 रुपये से बढ़कर 565 रुपये तक पहुंच गए। यानी इस दौरान करीब 9300% का उछाल शेयरों में देखने को मिला।

क्या रहा है कंपनी के शेयर का इतिहास

इस साल के शुरुआत में कंपनी मुनाफावसूली का शिकार हुई है। पिछले एक महीने (YTD) की अगर बात करें तो शेयरों में 5% की गिरावट देखने को मिली। वहीं, 2022 में अबतक एक शेयर का भाव 655 रुपये से गिरकर 565 रुपये पर आ गया। लेकिन 6 महीने पहले जिस किसी निवेशक ने इस कंपनी पर भरोसा जताया होगा आज वह मुनाफे में होगा। इस दौरान कंपनी के शेयर का भाव 210 रुपये से उछलकर 565 रुपये के भाव तक पहुंच गया। यानी करीब 170 प्रतिशत की उछाल इस दौरान देखने को मिली।

एक साल पहले जीआरएम ओवरसीज के शेयर की कीमत महज 125 रुपये थी। तब से अबतक (YTD) के शेयरों में 345% की उछाल देखने को मिली। 7 अप्रैल 2017 को BSE में बाजार क्लोजिंग के वक्त कंपनी के शेयर 6 रुपये थी और 8 अप्रैल 2022 को एक शेयर की कीमत बढ़कर 565 रुपये हो गई।

एक लाख रुपये के निवेश का कितना हुआ?

अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस कंपनी में एक लाख रुपये का निवेश किया होगा तो आज वह बढ़कर 95 लाख रुपये हो गया होगा। वहीं, 6 महीने पहले किया गया एक लाख का निवेश आज 2.70 लाख रुपये हो गया है। एक साल पहले किया गया एक लाख रुपये का निवेश आज बढ़कर 4.45 लाख रुपये हो गया होगा। हालांकि, एक महीने पहले किया गया निवेश आज घटकर 95 लाख रुपये हो गया होगा।

error: Content is protected !!