Business

इन 2 कारों की डिमांड ने कंपनी की बढ़ाई टेंशन : वेटिंग पीरियड 2.5 साल पहुंचा… बुकिंग पर लगाया फुलस्टॉप!…

इम्पैक्ट डेस्क.

टोयोटा ने अपनी दो कारों की बुकिंग को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है। टोयोटा के मुताबिक, कंपनी ने तत्काल प्रभाव से अपनी दो हाइब्रिड मॉडल टोयोटा हाइब्रिड इनोवा हाइक्रॉस (Hybrid Innova HyCross) और अबर्न क्रूजर हाइराइडर (Urban Cruiser HyRyder) की बुकिंग को बंद कर दिया है। कंपनी ने डीलर्स को भी इस बात की जानकारी दे दी है कि वे बुकिंग नहीं करें। दरअसल, पिछले कुछ समय से इन दोनों कारों की डिमांड में तेजी आई है। जिसके चलते कंपनी के ऊपर डिलीवरी का प्रेशर आ रहा है। ऐसे में भविष्य में किसी भी तरह की समस्या से बचने के लिए कंपनी ने फिलहाल इनकी बुकिंग को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया है।

टोयोटा और सुजुकी के टाइअप के बाद दोनों कंपनियों ने अपने हाइब्रिड मॉडल को लॉन्च किया है, जिनकी डिमांड में तेजी भी देखने को मिली है। इसकी बड़ी वजह इन मॉडल का दमदार माइलेज है। टोयोटा हाइराइडर का माइलेज 27.97 kmpl और टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का माइलेज 21.1 kmpl है। यही वजह है कि लोग अब इन दोनों कारों के हाइब्रिड मॉडल की तरफ जा रहे हैं।

2.5 साल तक पहुंच गई वेटिंग

टोयोटा के कुछ डीलर्स के मुताबिक, हाइक्रॉस और हाइराइडर के टॉप-स्पेक वैरिएंट की डिमांड सबसे ज्यादा आ रही है। जिसके चलते हाइक्रॉस ZX (O) का वेटिंग पीरियड 2.5 साल तक पहुंच गया है। वहीं, हाइक्रॉस VX वैरिएंट का वेटिंग पीरियज 8 से 12 महीनों तक हो गया है। हाइसाइडर हाइब्रिड वैरिएंट के मामले में कुछ शहरों में वेटिंग पीरियड एक साल से अधिक है।

हाइब्रिड मॉडल में बुकिंग को अस्थायी बंद करने का एक कारण ये भी हो सकता है कि टोयोटा, मारुति के लिए ग्रैंड विटारा का प्रोडक्शन कर रही है। ग्रैंड विटारा को अपार सफलता मिली है। फरवरी में ग्रैंड विटारा की 9,183 यूनिट्स बिकीं। ये भले ही हुंडई क्रेटा से पीछे रह गई, लेकिन इसने किआ सेल्टोस को पीछे छोड़ दिया। ये देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-3 कॉम्पैक्ट SUVs में शामिल हो चुकी है।

कंपनी को देश के पास विदेशी बाजारों में भी हाइब्रिड मॉडल की डिलीवरी को पूरा करने की जरूरत है, क्योंकि हाइराइडर और ग्रैंड विटार की डिमांड देश के बाहर से भी आ रही है। कंपनी इन्हें बड़े स्तर पर एक्सपोर्ट कर रही है। मारुति ने हाल ही में 2.5 मिलियन यूनिट को एक्सपोर्ट करने का नया कीर्तिमान भी स्थापित किया है।

error: Content is protected !!