Big newsBusinessMarkets

दिवाली से पहले इस शेयर के होल्डर्स बन गए करोड़पति… 1 बानेस शेयर के बाद ₹1 लाख का निवेश बना ₹5.53 करोड़…

इम्पैक्ट डेस्क.

कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर करीब एक साल से बेस बिल्डिंग मोड में हैं। हालांकि, लंबी अवधि के निवेशकों को इसने शानदार रिटर्न दिया है। कोविड के बाद की रैली में कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर की कीमत लगभग ₹1175 से बढ़कर ₹1905 के स्तर पर पहुंच गई है। इस दौरान यह शेयर लगभग 60 प्रतिशत चढ़ा है। हालांकि, अगर किसी निवेशक का नजरिया बहुत लंबा है तो उसे डिविडेंड और बोनस शेयरों का भी फायदा मिलता है।

शेयरों ने दिया 1 पर 1 बोनस शेयर
डिविडेंड भुगतान करने वाले स्टॉक ने 2008 से लगातार डिविडेंड की घोषणा की है। इस  बीच  इसने 1:1 बोनस शेयरों की भी घोषणा की। इसलिए, अगर किसी निवेशक ने लगभग 20 साल पहले कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में निवेश किया होता, तो अब यह बढ़कर 500 गुना से अधिक हो जाता।

Kotak Mahindra Bank बोनस शेयर हिस्ट्री
डिविडेंड  भुगतान करने वाले बैंकिंग स्टॉक ने 2008 से अपने शेयरधारकों के लिए लगातार डिविडेंड  की घोषणा की है। इस बीच, बैंक  ने जुलाई 2015 में 1:1 अनुपात में बोनस शेयरों की घोषणा की। यानी  एक शेयरधारक को प्रत्येक शेयर के लिए एक बोनस शेयर दिया गया। इस प्रकार, 1:1 बोनस शेयर जारी करने के बाद एक निवेशक की शेयरधारिता दोगुनी हो गई।

निवेशकों को करोड़ों का नुकसान
बीस साल पहले कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर ₹6.88 के स्तर पर थे (25 अक्टूबर 2022 को एनएसई पर कीमत)। अगर किसी निवेशक ने बीस साल पहले कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में निवेश किया होता तो उसे कोटक महिंद्रा बैंक के 14,534 शेयर मिलते। 1:1 बोनस शेयर जारी होने के बाद इसकी शेयरधारिता कोटक बैंक के 29,068 शेयर हो जाते। आज कोटक बैंक के शेयर की कीमत ₹1905 है। इसका मतलब है कि बीस साल पहले कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में निवेश किए गए ₹1 लाख ₹5.53 करोड़ हो गया होता।

error: Content is protected !!