Breaking News

अबूझमाड़ में नक्सली मुठभेड़, दो नक्सली ढेर

इम्पेक्ट न्यूज। नारायणपुर।

नक्सल प्रभावित ओरछा थाना के अंतर्गत अबूझमाड़ में शनिवार को पुलिस नक्सली मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए है। घटना स्थल से बड़ी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की गई है। नक्सलियों के शव के साथ फोर्स मुख्यालय लौट रही है।

घटना की पुष्टि एसपी मोहित गर्ग ने किया है। बारिश से पहले नक्सलियों के कोर इलाके में ऑपरेशन मानसून को अंजाम देने के लिए डीआरजी के लड़ाकुओं को अबूझमाड़ के जंगल में भेजा गया है।

शनिवार की सुबह नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर करने के बाद जवानों के द्वारा इलाके में ऑपरेशन किया जा रहा था दोपहर को फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच दूसरी बार मुठभेड़ हुई। जिसमें एक और नक्सली को मार गिराया गया है।

देर रात जवानों की वापसी होने के बाद रविवार को एसपी मोहित गर्ग ने मुठभेड़ के बारे में विस्तृत जानकारी देने की बात कही है। बता दे कि नक्सली एंबुश की आशंका को देखते हुए पुलिस घटना स्थल का खुलासा नहीं कर रही है। नक्सलियों को मारने के बाद जंगलों से सुरक्षित वापिस लौटना भी काफी चुनौती भरा होता है।

मालूम हो कि बारिश के दिनों में अबूझमाड़ में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई धीमी पड़ जाती है। पहाड़ियों और नदी-नालों के बीच माड़ में नक्सल विरोधी अभियान चलाना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। अधिकांश गांव टापू में तब्दील हो जाते है। बारिश के चार माह नक्सलियों के लिए सुरक्षित होते है। इसलिए बारिश की शुरुआत में फोर्स की कोशिश होती है कि नक्सलियों के कोर इलाके में पहुँचकर बड़ा अभियान चलाकर नक्सलियों की घेराबंदी कर उन्हें चोट पहुँचाये।

IG बस्तर ने 20 जून को जारी किया बयान

प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक-20.06.2021
जिला-नारायणपुर
पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में नारायणपुर पुलिस को 02 माओवादी नक्सली को मार गिराने एवं घटना स्थल से हथियार सहित भारी मात्रा में सामाग्री बरामद करने में मिली सफलता
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी.,उप पुलिस महानिरीक्षक विनीत खन्ना, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर श्री मोहित गर्ग,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर श्री नीरज चन्द्राकर के निर्देशन में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में दिनांक-18.06.2021 की रात्रि में डीआरजी की पुलिस पार्टी नक्सल विरोधी अभियान पर इतुल, कोरवाया गांव की ओर रवाना किया गया था। दिनांक-19.06.2021 को प्रातः करीबन 08ः00 बजे पुलिस पार्टी को इतुल के जंगल में नक्सलियों को कैम्प दिखाई देने पर पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी किया जा रहा था तभी माओवादी नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को देखकर जान सहित मारने एवं हथियार लूटने के नियत से पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने लगे, पुलिस पार्टी द्वारा आत्मसुरक्षार्थ जवाबी फायरिंग किया गया। पुलिस के जवाबी फायरिंग से नक्सली जगंल, पहाड़ का आड़ लेकर भाग गये। फायरिंग करीबन आधा घण्टा तक चला। फायरिंग बंद होने के पश्चात घटना स्थल की सर्चिंग करने पर एक अज्ञात नक्सली का शव, 303 रायफल 01 नग, भरमार बदूंक 01 नग एवं अन्य सामग्री बरामद किया गया। जिसे लेकर पुलिस पार्टी टेक्टिकल मूव्हमेंट करते हुए वापस आ रहे थे कि करीबन दोपहर 01ः00 बजे कोरोवाया के जंगल में एम्बुश लगाकर माओवादी नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग करना शुरू कर दिये, जिससे पुलिस पार्टी के जवान बालबाल बचे, पुलिस पार्टी द्वारा तत्काल पोजीशन लेकर माओवादी नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने बोला गया, लेकिन माओवादी नक्सलियों द्वारा लगातार फायरिंग किया जा रहा था जिससे पुलिस पार्टी द्वारा आत्मसुरक्षार्थ जवाबी फायरिंग कर नक्सिलयों के एम्बुश को तोड़ने में सफलता मिली। नक्सली जवाबी फायरिंग से जंगल, पहाड़ का आड़ लेकर भाग खड़े हुए। मुठभेड़ पश्चात घटना स्थल की सर्चिंग करने पर एक अज्ञात नक्सली का शव, 315 बोर रायफल 01 नग, तीर-धनुष, डेटोनेटर व अन्य सामग्री बरामद किया गया। घटना में कुछ जवानों को साधारण चोट लगी है, जिनका ईलाज जिला अस्पताल नारायणपुर में किया गया, जवानों की स्थिति सामान्य है।
ऽ मुठभेड़ में घटना स्थल से 02 माओवादी नक्सली का शव, 303 रायफल मय मैग्जीन 01 नग, राउण्ड 04 नग, 315 बोर रायफल मय मैग्जीन 01 नग, राउण्ड 02 नग, भरमार बदूंक 01 नग, धनुष, तीर, रिमोट, बैटरी, टार्च, पिठ्ठू, नक्सली वर्दी, नक्सल बैनर,डेटोनेटर,दवाईया, नक्सली साहित्य एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद करने में सफलता मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!