Breaking NewsBusinessImpact Original

एनएमडीसी के लिए गौरव का क्षण : एनएमडीसी को मिले 8 कार्पकोम अवार्ड…

  • न्यूज डेस्क. हैदराबाद.

एनएमडीसी को पब्लिक रिलेशन कौंसिल ऑफ इंडिया (ईआरसीआई) द्वारा बेंगलूर में आयोजित 14वें ग्लोडबल कम्युननिकेशन कान्क्लेव में 8 कार्पोरेट कम्यु निकेशन एक्सीलेंस अवार्ड 2020 प्राप्त हुए।

एनएमडीसी को 8 वर्गों में अवार्ड प्राप्त हुए। जिनमें एनएमडीसी की बड़े आकार की डायरी-प्लेडटिनम, हिंदी गृह पत्रिका-गोल्ड, वार्षिक रिपोर्ट 2018-19 – गोल्ड, सीएसआर अभियान हेतु सिल्वर, एनएमडीसी टेबल कलेंडर 2020 – सिल्वर, एनएमडीसी वॉल कलेंडर 2020 – सिल्वर, एनएमडीसी की छोटे आकार की डायरी को ब्रांज तथा कार्पोरेट ब्राशर। समग्र निष्पादन वर्ग में एनएमडीसी को 8 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कार्पोरेट के मध्य रनर्सअप शील्ड प्रदान किया गया।

समारोह में एनएमडीसी का प्रतिनिधित्व पी. जयप्रकाश, उप महाप्रबंधक (नैगम संचार) तथा के श्रीनिवास (क्षेत्रीय प्रमुख) ने किया। पी. जयप्रकाश ने बताया कि एनएमडीसी जो भारत का सबसे बड़ा लौह अयस्कक उत्पादक है, उसके लिए गौरव का क्षण था जब इस तरह से पुरस्कृत किया गया। एनएमडीसी इसका एक नियमित प्रतिभागी है तथा विभिन्न वर्गों में विगत समय में भी इसने अनेक अवार्ड प्राप्ति किए हैं।

एनएमडीसी द्वारा इस वर्ष अवार्ड प्राप्त होने का एक प्रमुख कारण इसकी मजबूत आंतरिक तथा बाहरी संचार प्रक्रिया है। इसके अतिरिक्त कंपनी के निरंतर किए जाने वाले सीएसआर प्रयास भी है।

अवार्ड हासिल किए जाने पर एन बैजेन्द्र कुमार, (आईएएस) सीएमडी, एनएमडीसी ने नैगम संचार विभाग को बधाई देते कहा कि आंतरिक तथा बाहरी स्टेाक धारकों के साथ संचार की प्रक्रिया को बढ़ाने के प्रयास सराहनीय हैं।

अवार्ड समारोह में बसवराज बोम्म‍ई, गृह मंत्री, कर्नाटक सरकार, जस्टिस एचएन. नागमोहन दास, पूर्व जस्टिस, कर्नाटक उच्चम न्यायालय तथा एन भास्कसर राव, पुलिस आयुक्त बेंगलूर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!