District Kanker

कर्मचारी वर्ग ने विगत दिनों अपना पृथक से पंजीकृत संगठन का पंजीयन करवाया…

Getting your Trinity Audio player ready...

cgimpact

कांकेर, 12 दिसम्बर । छत्तीसगढ़ राज्य में बिजली कंपनी के अधीन कार्यरत कार्यालयीन कर्मचारी वर्ग (लिपिक वर्ग) कर्मचारियों ने विगत दिनों अपना पृथक से पंजीकृत संगठन का पंजीयन करवाया है । नवनिर्मित संगठन का नाम छ.ग.स्टेट पॉवर कम्पनीज कार्यालयीन कर्मचारी संघ है । प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में जैसा कि लोगो की सामान्यत: धारणा होती है कि बस्तर क्षेत्र एक बेहद ही पिछड़ा एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र ही है । वहीं पर विद्युत कंपनी के अधीन कार्यरत कार्यालयीन (लिपकीय कर्मचारियों) ने अपना पृथक से संघ का पंजीयन करवाया है। बस्तर क्षेत्र अधीन विद्युत विभाग में कार्यरत सभी लिपकीय कर्मचारी पूरी तरह से अपने जायज मांगो के लिए लामबंद हो चुके हैं । प्रदेश में विद्युत कंपनी के अधीन और भी अन्य संगठन वर्तमान में कार्यरत हैं। विगत दिनों रविवार को नवगठित संगठन छ.ग.स्टेट पॉवर कम्पनीज कार्यालयीन कर्मचारी संघ की प्रथम कार्यकारिणी बैठक कांकेर में संपन्न हुई । जिसमें बस्तर क्षेत्र के सभी संभाग से संगठन के पदाधिकारी एवं संघ के सदस्य उपस्थित हुए । सर्वप्रथम बैठक की शुरूवात छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण से प्रारंभ हुआ । बैठक दो सत्र में आयोजित हुई । माल्यार्पण उपरांत संगठन के महामंत्री के द्वारा संगठन पदाधिकारियों को मंचासिन किया गया एवं विशेष अतिथि को बैठक में सर्वप्रथम संगठन के गठन पर जोर देने हेतु सर्वप्रथम कहा गया। बैठक के प्रथम सत्र में महामंत्री धर्मेन्द्र देवांगन के द्वारा बैंठक की रूप रेखा से सबको सर्वप्रथम अवगत कराया गया । उसके उपरंात संघ के कोषाध्यक्ष योगेन्द्र कश्यप के द्वारा संघ के आय-व्यय की जानकारी सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को दी गई । जिसे सभी ने ध्वनि मत से पारित किया। उसके उपरांत सिलसिले वार क्रम में महामंत्री ने अब तक संगठन के द्वारा किए गए क्रियाकलापों से सबको अवगत कराया गया। जिसमें संगठन के पदाधिकारी पॉवर कंपनी के तत्कालीन प्रबंध निदेशक वितरण एवं ट्रांसमिशन से सौजन्य भेंट की जानकारी दी गई। बैठक में सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों से चर्चा कर विभिन्न मुद्दों एवं मांगो को लेकर प्रबंधन के समक्ष रखे जाने हेतु पदाधिकारियों एवं सदस्यों के बीच आम सहमति बनी । जिसमें प्रमुख रूप से स्थानीय समस्याओं को क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक से मिलकर चर्चा कर समाधान हेतु प्रयास किए जाने पर आम सहमति संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के बीच बनी । कुछ स्थानीय समस्या जैसे कार्यालयीन कर्मचारी एवं अधिकारियों के विभागीय जांच की प्रक्रिया को समान करने, समय पर सभी कैडर की पदोन्नति किये जाने हेतु प्रयास, जिस प्रकार सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की अंतिम सवत्वों के भुगतान की प्रक्रिया हेतु छ: माह पूर्व प्रक्रिया प्रारंभ की जाती है उसी अनुक्रम में पदोन्नत होने वाले कर्मियों की जानकारी भी तैयार किए जाने हेतुू प्रबंधन से आग्रह किए जाने, लोक अदालत हेतु जाने वाले कर्मचारियों का आदेश प्रसारित करने एवं ऐसे कर्मियों को उस दिन का अतिरिक्त वेतन भुगतान किए जाने की मांग, कार्यालय हेत सभी कर्मियों के लिए टेबल, कुर्सी की पर्याप्त व्यवस्था किए जाने साथ ही कम्प्यूटर एवं प्रिंटर की व्यवस्था किए जाने की मांग, क्षेत्रीय स्तर पर स्थापना शाखा की जानकारी हेतु कार्यशाला का आयोजन किए जाने विद्युत कंपनी अधीन कार्यरत सभी बाह्यस्त्रोत कर्मियों को समय पर प्रत्येक माह वेतन एवं बोनस का भुगतान की व्यवस्था किए जाने की मांग स्थानीय क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक (जगदलपुर क्षेत्र) के समक्ष रखे जाने की बात सभी के द्वारा कही गई ।

error: Content is protected !!