District Kanker

भाजपा नेता की हत्या के बाद पखांजूर में तनाव…

Getting your Trinity Audio player ready...

cgimpact news 

कांकेर, 08 जनवरी । रविवार की रात जिले के पखांजूर में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष एवम पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष असीम राय को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या का कर दी, असीम राय को बीच स्टैंड के सामने बाइक सवार दो युवकों ने पीछे से गोली मार कर उनकी हत्या कर दी , असीम राय की हत्या के बाद से पखांजूर में माहौल बेहद तनावपूर्ण है, देर रात में ही असीम राय के समर्थको ने नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली और पार्षद विकास पाल के घर और दुकान में जमकर तोड़फोड़ की है, विकास पाल के लाज के बाहर खड़ी 5 कारो में भी तोड़फोड़ की गई है, साथ ही बाहर रखे सामानों में आगजनी भी की गई है। आज सुबह से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पखांजूर में जमा हो गए थे जिन्होंने जगह जगह चक्काजाम कर दिया था, पखांजूर नगर और आस पास के इलाके पूर्णत बंद थे। मामले की गम्भीरता को देखते हुए बस्तर आईजी पी सुंदरराज और कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल भी पखांजूर में ही मौजूद है, भारी संख्या में पुलिस बल पखांजूर में तैनात किया गया है। पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगो को हिरासत में भी लिया है, पुलिस का दावा है कि कुछ अहम सुराग हाथ लगे है। बता दे कि असीम राय रविवार की रात परिवहन संघ के कार्यालय से निकलकर अपने साथियों से मिलने जा रहे थे तभी दो बाइक सवार युवकों ने उन्हे बस स्टेंड के सामने गोली मार दी थी। असीम राय 2014 से 2019 तक पखांजूर नगर पंचायत अध्यक्ष रह चूके है। वर्तमान में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष थे और विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें भाजपा ने अंतागढ़ विधानसभा का चुनाव संचालक भी बनाया गया था।
एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है, पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग भी लगे है, वही कुछ लोगो से पूछताछ भी की जा रही है।
असीम राय के अंतिम संस्कार में वन मंत्री केदार कश्यप और भाजपा के दिग्गज नेता पवन साय भी शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान केदार कश्यप ने कहा कि भाजपा ने अपना निष्ठावान कार्यकर्ता खोया है , पुलिस मामले की जांच कर रही है जो भी दोषी होगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा।
असीम राय पर 2014में भी नगर पंचायत चुनाव के पहलें भी हमला हुई थी इस दोरान उनके कंधे में गोली लगी थी ,मामले की जांच के दौरान कुछ आरोपी गिरफ्तार भी हुए थे मामला आपसी रंजिश का था।
हाल ही में पखांजूर नगर पंचायत में भाजपा पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था जिसको लेकर 9 जनवरी को वोटिंग होनी थीं, उसके ठीक दो पहले भाजपा नेता की हत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए है ,वर्तमान में पखांजूर नगर पंचायत में कांग्रेस का कब्जा है, यहां भाजपा के पार्षद के क्रास वोटिंग के कारण कांग्रेस का कब्जा हुआ था। क्रॉस वोटिंग का आरोप विकास पाल पर ही लगा था जिसके दुकान में हत्याकांड के बाद तोड़फोड़ की गई है।

error: Content is protected !!