District Sukma

सीआरपीएफ के प्रयासों से युवाओं में जोश

Getting your Trinity Audio player ready...

सिविक एक्शन प्रोग्राम से युवा हो रहे जागरूक

सीजी इम्पैक्ट न्यूज़ 

कोंटा, 21 दिसम्बर . आज 20 दिसंबर 2023 को साकेत कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक छ.ग. सेक्टर के मार्गदर्शन में, सुनीत कुमार राय, पुलिस उप महानिरीक्षक के.रि.पु. बल, रेंज कोन्टा के निर्देशन में एवं नितिन कुमार, कमाण्डेंट 219वी वाहिनी के.रि. पु.बल के पर्यवेक्षण में एफ एवं जी/219वी वाहिनी भेजी कैम्प मे सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। भेजी कैम्प में आयोजित सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्राम अंदेरपारा, बंकुपारा एवं भेजी गांव के ग्रामीण तथा प्राथमिक स्कूल भेजी एवं पोटाकेविन अंदेरपारा के छात्रों को नोटबुक, रबड़, पेन्सिल, शॉर्पनर, कलर पेन्सिल, ज्योमेट्री बॉक्स, पेन, स्कूल बैग, पानी बोतल एवं शरद ऋतु को ध्यान में रखते हुए बुजुर्गो को कम्बल तथा युवाओं को खेलकुद का सामान जैसे किकेट किट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैटमिंटन आदि सामानों का वितरण किया गया और ग्रामीणो के बीच पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिये पौधों का वितरण किया गया। इस कार्यकम के माध्यम से समवाय कमान अधिकारी ने ग्रामीणों एवं उनके बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया तथा आग्रह किया.

कि अपने बच्चों को प्राथमिक शिक्षा अवश्य दिलाए ताकि वे शिक्षित होकर अपने हितों की रक्षा करने में सक्षम हो सके और नक्सल संगठनों के बहकावे से बच सके एवं प्रण ले कि राष्ट्र को खुशहाल, समृद्ध एवं शक्त्तिशाली बनाने में हम सभी भारतीय मिलकर सहयोग करेंगे। कार्यक्रम के अंत में सभी ग्रामीणों को भोजन कराया गया।

साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों के बेहतर स्वास्थ हेतु डॉ. आदिल अजीज (चिकित्सा अधिकारी) द्वारा शरद ऋतु आने से बदलते हुये मौसम के कारण होने वाली बीमारियों जैसे कि सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार, घाव, जोड़ो का दर्द, डेंगू, मलेरिया, ब्लड प्रेशर, टायफयड आदि से सम्बंधित लक्षण, बचाव एवं रोकथाम के उपायों के बारे में बताया गया तथा पीड़ित ग्रामीणों का प्राथमिक उपचार कर दवाईयों का वितरण किया गया। साथ ही डॉ. आदिल ने सम्बोधित किया कि किसी भी जन को स्वास्थ्य संबंधित समस्या होने पर वह फिल्ड अस्पताल भेजी में उपचार हेतु किसी भी समय आ सकता है।

इस अवसर पर रूपेश कुमार (सहा. कमाण्डेंट), अधिनस्थ अधिकारी एवं समवाय के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे। 219वी वाहिनी के.रि.पु.बल एवं सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस प्रकार के कल्याणकारी कार्यकम से ग्रामीणो का विश्वास सरकार व सुरक्षा बलों के प्रति बढ़ाने में मददगार साबित हो रहे है तथा ग्रामीण उत्साह के साथ उन कार्यकमो का हिस्सा बन रहे है।

error: Content is protected !!