Breaking NewsD-Bastar DivisionDistrict Sukma

जिला मुख्यालय में रहेगा तीसरी आंख का पहरा…पुलिस हो रही हाइटेक…कंट्रोल रूम से रहेगी नजर…नक्सलियों के शहरी नेटवर्क पर पुलिस की पैनी नजर…

इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।



नक्सल मोर्चे पर जंगलो में नक्सलियों से मुकाबला कर रही पुलिस अब हाइटेक हो रही है। शहरी नेटवर्क को तोड़ने व अन्य अपराध को रोकने के लिए पुलिस ने अब तीसरी आंख का पहरा जिला मुख्यालय में लगा दिया है। पल-पल की अपडेट व हाइटेक सायबर टीम की तैनाती अपराधों पर नकेल कसने में मदद करेगी।

जिला मुख्यालय में चौक- चौराहों पर सीसी टीवी कैमरे लगाए जा रहे है। पूरे जिला मुख्यालय में फिलहाल 20 कैमरे लगाए जा रहे है। पिछले तीन दिनों से जिला मुख्यालय में कैमरे लगाने का काम किया जा रहा है। यह कैमरे लगभग जिलाम मुख्यालय को पूरा कवर करेगा। वही पुराने एसपी कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां हाइटेक साइबर टीम तैनात की गई है। और यहां कंट्रोल रूम से 24 घंटे जिलाम मुख्यालय पर नजर पुलिस बनाए रखेगी। जिसका काम चल रहा है। बहुत जल्द काम पूरा हो जाएगा।

फ़ोटो- नगर में लगाये जा रहे कैमरे।

नक्सलियों गतिविधि पर भी रहेगी नजर

कंट्रोल रूम में सरेंडर नक्सलियों की भी तैनाती रहेगी। और उन सरेंडर नक्सलियों की नजर उन कैमरों पर रहेगी। अगर कोई नक्सली जिला मुख्यालय आता है या फिर नक्सलियों का शहरी नेटवर्क जो जिला मुख्यालय में आता है तो उन पर नजर बनाए रखने में मदद मिलेगी।

फ़ोटो- कंट्रोल रूम से रहेगी नजर।

अन्य अपराधों में नकेल कसने में मिलेगी मदद

ये सीसी टीवी कैमरे जिला मुख्यालय में अन्य अपराधों पर भी नजर रखने में मदद मिलेगी। क्योकि आने वाला समय साइबर का ही है। इसलिए पुलिस प्रशासन अभी से हाइटेक हो रहा है। क्योंकि आए दिन अपराधिक गतिविधि बढ़ती जा रही है लिहाजा सीसी टीवी कैमरों से पुलिस को काफी मदद मिलेगी।

जिला मुख्यालय के चौक-चौराहों पर प्रशासन की मदद से सीसी टीवी लगाए जा रहे है। इन सीसी टीवी से क्राइम होने के बाद भी महत्वपूर्ण फुटेज से मदद मिलती है। साथ ही भीड़-भाड़ वाले इलाके पर भी नजर बनाए रखने में मदद मिलती है। खासकर नक्सलियों के शहरी नेटवर्क व सप्लायरों पर भी सरेंडर नक्सलियों की मदद से हम नजर बनाए रख सकते है।  – शलभ सिन्हा एसपी सुकमा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!