Breaking NewsD-Bastar Division

तेज हवा के साथ बारिश शुरू… कहीं ये “अम्फान” की आहट तो नहीं?

इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा।

आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे और हल्की-हल्की हवा चल रही थी। इसके अलावा उमस भी बहुत थी। वही दोपहर होते-होते आसमान में घने काले बादल छाए गए और तेज हवा के साथ जोरदार बारीश होनी शुरू हो गई। कही ये तेज हवा और बारीश तूफान अम्फान की आहट तो नहीं है। क्योंकि तूफान भी आज ही टकाराने वाला है।

दोपहर करीब 2 बजे के आसपास अचानक तेज हवा चलने लगी। उसके बाद जोरदार बारीश होनी शुरू हो गई। आसमान में छाए घने बादल और बिजली की गरज के साथ बारीश हुई। वही इस बिन मौसम बारीश से काफी नुकशान होगा। खासकर तेंदुपत्ता में काफी नुकशान होगा। क्योंकि जंगल में जगह-जगह तेंदुपत्ता खरीदी की गई है जो खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है।

टकराने वाला था तूफान
मौसम विभाग की माने तो पश्चिम बंगाल व ओडिशा में चक्रवाती तूफान अम्फान कुछ घंटों में टकराने वाला था। इतनी जोरदार बारीश व तेज हवा देखकर लोग घबरा गए और कहा कि कही ये तूफान के आने की आहट तो नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!