District Bastar (Jagdalpur)

15 जनवरी के बाद बाघों की गणना शुरू…

Getting your Trinity Audio player ready...

सीजी इम्पैक्ट न्यूज़ 

जगदलपुर, 08 जनवरी . देश भर के टाइगर रिजर्व की ताजा रैकिंग में इन्द्रावती टाइगर रिजर्व के पिछड़ने के बाद यहां नए सिरे से बाघों की गणना शुरू होने वाली है। धुर नक्सली इलाका इंद्रावती टाइगर रिजर्व पार्क में वन विभाग के लगभग 80 सदस्यीय टीम को ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके अलावा बाघ की गणना के लिए आसपास के लगभग 25 गांवों के 50 स्थानीय ग्रामीणों को भी तैयार किया जा रहा है। पार्क प्रबंधन के अनुसार यह गणना जनवरी मध्य से शुरू होकर फरवरी के अंतिम सप्ताह तक चलेगी। बाघों की गणना के लिए वाइल्ड लाइफ देहरादून के विशेषज्ञों की टीम पहुंच रही है। वर्तमान में इस राष्ट्रीय उद्यान में 8 से 10 बाघ होने की पुष्टि हुई है।

 डीएफओ इंद्रावती टाइगर रिजर्व बीजापुर संदीप बल्गा  ने बी=टबताया कि इन्द्रावती टाइगर रिजर्व में जनवरी के अंतिम सप्ताह से बाघों के गणना का कार्य प्रारंभ किया जायेगा। इसके लिए सभी तैयारी की जा रही है। इसके लिये देश के कई स्थानों से विशेषज्ञों की टीम पहुंच रही है। इस गणना से बहुत जल्द ही इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान में बाघों की संख्या स्पष्ट हो सकेगी।
 इन्द्रावती टाइगर रिजर्व में बाघों की गणना के लिए टीम ग्रामीणों के साथ मिलकर जंगल में बाघों के रहवास वाले इलाके में जाकर उनके काम करेगी। इसके अलावा टीम एक फार्मूला पर काम करेगी जिसके मुताबिक बाघ की दहाड़  के इलाके, मल और पंजों के निशान का पता लगाकर और कहां कहां पेड़ में पंजे के निशान मिले है। इसके अलावा बाघ के होने की संभावित क्षेत्र में 21 दिनों तक कैमरा लगा कर इसकी गणना की जा सकती है।
टाइगर रिजर्व में होने वाली बाघों की गणना के लिए इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान में लगभग 80 अधिकारी व कर्मचारियों की टीम को ट्रेनिंग दी जा रही है। यह टीम टाइगर रिजर्व एरिया में रह रहे बाघों की पहचान कर नंबरिंग कर उसके गणना में सहभागी बनेंगे। इस टीम के अलावा आसपास के लगभग दो दर्जन से अधिक गांवों के करीब 50 ग्रामीणों को भी इस कार्य के लिए तैयार किया जा रहा है।
error: Content is protected !!