CrimeDistrict Bastar (Jagdalpur)

एन.एम.डी.सी. में धोखाधडी पूर्वक संयत्र से एक ही नंबर को 02 ट्रक में लगाकर पिग आयरन ओव्हर लोड मामले में संलिप्त 03 आरोपी गिरफ्तार…

Getting your Trinity Audio player ready...

cgimpact

 जगदलपुर,12 दिसम्बर । 7 दिसम्बर को सहायक प्रबंधक एन.एस.एल. नगरनार में रिपोर्ट दर्ज कराया की एन.एम.डी.सी. में धोखाधडी पूर्वक संयत्र से पिग आयरन एक नंबर प्लेट के दो ट्रक सी.जी. 04 एम.के. 9383, सी.जी. 04 एम 6058 में लगाकर दिनांक 06.12 23 वाहनो मे पिग आयरन ओव्हर लोड किया गया है, उक्त रिपोर्ट पर फरार अज्ञात वाहन चालको के विरूद्ध थाना नररनार में अपराध कमाक 236/2023 धारा 420 , 468, 471 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान दोनों गाडिय़ों को जप्त कर फरार आरोपियों का पता तलाश प्रारंभ किया गया जो पुलिस ने 02 अन्य गाडिय़ों ट्रक क्रमांक यूपी-54-टी-6746 को प्लांट के बाहर पार्किंग क्षेत्र से एवं यूपी-54-टी-9057 प्लांट के अंदर से मुखबिर सूचना पर प्रकरण से संबंधित होने के कारण जप्त किया। प्रकरण में विवेचना के दौरान पिग आयरन लोडर (1) त्रिलोचन भाटाबोई पिता मधु भाटाबोई उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम केवड़ी थाना बोरीगुमा जिला कोरापुट उड़ीसा एवं सुपरवाइजर (2) बृजेश कुमार आलम पिता निमैया उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम लामनी थाना परपा जिला बस्तर छत्तीसगढ़ (3) ट्रक वाहन क्रमांक सी.जी. 04 एम.के. 9383 का मालिक अब्दुल हफीज पिता अब्दुल रफीक उम्र 25 वर्ष निवासी डोंडेखुर्द हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रायपुर जिला रायपुर के स्वामी द्वारा घटना तीनो को घटना कारित करने में संलिप्तता पाए जाने के कारण आज दिनांक 12/12/23 को गिरफ्तार किया गया है। मामले में अन्य आरोपी जप्त चारो ट्रक के फरार ड्राइवरों की तलाश जारी है।

error: Content is protected !!