Breaking NewsBusiness

आधी रात योगी आदित्यनाथ, अमिताभ, विराट, सलमान और शाहरूख के ट्वीटर अकाउंट से ​ब्लू टिक हटा… मस्क ने कहा था ‘अब पैसे खर्च करने पर मिलेगी विशेष पहचान…’

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट न्यूज डेस्क।

ट्विटर ने आधी रात 12 बजे से वेरिफाइड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिए हैं। कंपनी ने उन अकाउंट्स से ब्लू टिक हटाए हैं, जिन्होंने ट्विटर ब्लू प्लान के लिए भुगतान नहीं किया था। अब यूपी के CM योगी आदित्यनाथ, क्रिकेटर विराट कोहली, रोहित शर्मा, एक्टर अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान जैसे कई बड़े नाम के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया है।

ट्वीटर के नए मालिक एलन मस्क ने बीते 12 अप्रैल को ही इस बारे में ऐलान किया था। उन्होंने कहा था, ‘लीगेसी ब्लू चेकमार्क हटाए जाने की आखिरी तारीख 4/20 है।’ ट्विटर ने इस से पहले एक अप्रैल से लीगेसी चेकमार्क हटाने की तारीख तय की थी। कहा था, ‘एक अप्रैल को हम अपने लीगेसी वेरिफाइड प्रोग्राम को खत्म करना और लीगेसी वेरिफाइड चेकमार्क को वापस लेना शुरू करेंगे।’

ब्लू सब्सक्रिप्शन में जोड़ा ब्लू चेक मार्क
ब्लू चेक मार्क पहले राजनेताओं, प्रसिद्ध हस्तियों, पत्रकारों और अन्य सार्वजनिक हस्तियों के वेरिफाइड अकाउंट के लिए रिजर्व था। मस्क के ट्विटर टेकओवर के बाद इसे ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस में जोड़ा गया था।

मस्क 2023 के अंत तक ट्विटर को फाइनेंशियली मजबूत करना चाहते हैं। उन्होंने रेवेन्यू बढ़ाने के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन जैसी कुछ सर्विस को मॉडिफाई भी किया है। भारत में एंड्रॉयड और IOS वाले मोबाइल यूजर्स को ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए 900 रुपए प्रति महीना चुकाने होंगे।

वेब यूजर्स को ब्लू सब्सक्रिप्शन 650 रुपए में मिलेगा। अगर वेब यूजर सालाना सब्सक्रिप्शन लेता है तो उसे डिस्काउंट मिलेगा। 7,800 की जगह 6,800 रुपए चुकाने होंगे। एनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान मोबाइल यूजर्स के लिए नहीं है।

ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स को मिलेगी टु-फैक्टर ऑथेंटिकेशन की सुविधा
20 मार्च से सिक्योरिटी फीचर ट्विटर टु-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA ) बंद कर दिया गया है। अब यह सिर्फ ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले सब्सक्राइबर्स को ही दिया जा रहा है। 2FA के जरिए अकाउंट को ज्यादा सिक्योर बनाने के लिए अकाउंट होल्डर को पासवर्ड के अलावा सेकेंड ऑथेंटिकेशन मेथड यूज करने को मिलता है।

तस्वीरों में देखिए अब इन नायकों के असल अकाउंट को ट्वीटर में ढूंढना कितना कठिन हो सकता है। इससे फर्जी अकाउंट से धोखा का खतरा भी बढ़ सकता है।

error: Content is protected !!