Big news

तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत : जगदलपुर में 12 बच्चे गए थे नहाने, साथियों को डूबता देख बाकी भाग निकले…

इम्पैक्ट डेस्क.

जगदलपुर में गुरुवार दोपहर को तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। तीनों बच्चे अपने अन्य साथियों के साथ नहाने के लिए गए थे। इसी दौरान गहरे पानी में चले गए। बच्चों को डूबता देखकर उनके साथी भाग निकले और गांव वालों को जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से बच्चों के शव बरामद किए गए। सूचना मिलने पर पुलिस के साथ ही कलेक्टर चंदन कुमार और अन्य अफसर भी मौके पर पहुंच गए। मामला नगरनार थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, नगरनार क्षेत्र के 12 से ज्यादा बच्चे गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे घर से करीब 500 मीटर दूर स्थित गोचू मुंडा तालाब में नहाने के लिए गए थे। उसमें से कुछ बच्चे नहाने के लिए तालाब में कूद गए। इस दौरान तीन गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। यह देखकर उनके साथ गए अन्य बच्चे भाग गए। इस दौरान डूबने वाले बच्चों में से एक का छोटा भाई घर पहुंचा और परिजनों को हादसे की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों सहित अन्य लोग तालाब की ओर दौड़े।

बच्चों के बताए अनुसार, परिजनों ने तालाब में छलांग लगाई। इसके बाद तालाब से तीन बच्चों आठ साल के प्रियांशु, नौ साल के प्रमोद और 10 साल के विक्की को बाहर निकाल कर लाए। तीनों बच्चों को लेकर परिजन नगरनार के स्वास्थ्य केंद्र ले गए, वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बच्चों की मौत पर परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र मे ही हंगामा शुरू कर दिया। आरोप है कि न तो यहां समय पर डॉक्टर मिलते हैं और न ही एंबुलेंस। वहां से बच्चों को महारानी अस्पताल भेजा गया।

error: Content is protected !!