Hospital

ATM घुसते ही युवक को लगा करंट… पहुंचा अस्पताल… अलग-अलग घटनाओं में दो और लोग करंट की चपेट में…

इम्पैक्ट डेस्क.

पहली घटना- उत्तर प्रदेश के बांदा में ATM से पैसे निकालने गए युवक ने जैसे ही दरवाजा खोला उसे जोर से झटका लगा। उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।

दूसरी घटना– खंभे में दौड़ रहे करंट की चपेट में एक कांवड़ यात्री आ गया और बेहोश हो गया। लोकल लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी जान बच गई।

तीसरी घटना- मध्यप्रदेश के एक गांव में 70 साल की बुजुर्ग महिला को पानी की मोटर बंद करने के दौरान पिन निकालते समय करंट लगा। वे बेहोश हो गईं, अस्पताल ले जाना पड़ा।

बारिश के मौसम में करंट लगने का खतरा घर और बाहर दोनों ही जगह रहता है। जरा-सी लापरवाही आपके जान को जोखिम में डाल सकती है। आज जरूरत की खबर में बात करेंगे कंरट से बचाव की और ये भी जानेंगे कि करंट लगते ही तुरंत बाद क्या उपाय करना चाहिए।

किसी को करंट लग जाए तो आप बचाव के लिए इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो करें

(भले ही आप नीचे लिखे स्टेप्स को जानते हैं, लेकिन मुसीबत के वक्त कई बार भूल जाते हैं या समझ नहीं आता, इसलिए इन्हें पढ़कर अपने दिमाग में बिठा लीजिए।)

  • आसपास चेक करें कि करंट फैला है या नहीं, उस इलाके में सावधानी से जाएं।
  • स्विच बोर्ड बंद करने के लिए लकड़ी और कार्ड बोर्ड जैसी चीजों का इस्तेमाल करें।
  • कोई करंट से चिपक गया है तो उसे लकड़ी के स्टूल पर खड़े होकर सूखी लकड़ी की छड़ी से अलग करने की कोशिश करें।
  • चिपके हुए व्यक्ति को छूने से पहले रबर के दस्ताने पहन लें।

घर के बाहर इन चीजों पर करंट आने का खतरा हो सकता है

  • एटीएम
  • बिजली के खंभे
  • हाईटेंशन तार
  • इलेक्ट्रिक मशीन

बारिश में घर के अंदर इन चीजों से करंट लगने का सबसे ज्यादा है खतरा

  • घर के बाहर रखे कूलर
  • स्विच बोर्ड
  • नल
  • फ्रिज
  • वाशिंग मशीन
  • घर के बाहर लगी मोटर
error: Content is protected !!