CG breaking

अजय पीएचक्यू भेजे गए… प्रशांत ठाकुर राजधानी के एसपी नियुक्त… देर रात हुआ आदेश…

इम्पेक्ट न्यूज़।

राजधानी रायपुर के एसपी को बदल दिया गया है। आदेश के मुताबिक अब प्रशांत कुमार अग्रवाल रायपुर के नए एसपी होंगे इससे पहले प्रशांत दुर्ग जिले के एसपी थे। बद्री नारायण मीना को दुर्ग भेजा गया है।

लगभग 1 साल से एसएसपी अजय यादव ही रायपुर के पुलिस कप्तान थे। बद्रीनारायण मीणा को दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई। रविवार देर रात तीन आईपीएस अफसरों की जिम्मेदारी की अदला-बदली की एक खबर सरकार की तरफ से मीडिया को दी गई। चर्चा है कि जल्द ही कुछ और जिलों के एसपी भी बदले जा सकते हैं।

माना जा रहा है कि इस तबादले के पीछे पुरानी बस्ती थाना का वह घटनाक्रम है जिससे सरकार की बदनामी हुई है।

रविवार को कुछ लोग पुरानी बस्ती पुलिस स्टेशन पहुंचे। उन्होंने एक पादरी पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। गुस्साए लोगों ने इंस्पेक्टर के कमरे में बैठे पादरी की जूतों से पिटाई भी की। घटना के बाद पुलिस इंस्पेक्टर को लाइन अटैच कर दिया गया।

मामला रायपुर के भाटागांव इलाके का है। यहां एक संगठन के नेता पादरी पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए थाने पहुंचे। उन्होंने थाने का घेराव कर नारेबाजी शुरू कर दी। शिकायत पर पुलिस ने ईसाई समाज के कुछ लोगों को थाने बुला लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!