Wednesday, May 15, 2024
news update
CG breakingState News

शार्टहैंड और टाइपिंग का छत्तीसगढ़ में परीक्षा पैटर्न बदला, 17 साल बाद अब बदले पैटर्न पर ही मिलेगा सर्टिफिकेट…

Impact desk.

छत्तीसगढ़ में अब शार्टहैंड और टाइपिंग की परीक्षा टाइपिंग मशीन के बजाय कंप्यूटर से होगी। इस बाबत आदेश जारी कर दिया गया है। प्रदेश में युवाओं को शार्टहैंड और टाइपिंग परीक्षा के लिए सर्टिफिकेट देने का काम स्कूल शिक्षा विभाग की शार्टहैंड-टाईपिंग परीक्षा परिषद करती है। ये परिषद साल में दो बार परीक्षा लेेती है।

स्कूल शिक्षा विभाग ने परिषद को टाइपिंग मशीन के बजाय कंप्यूटर से परीक्षा लेने के लिए निर्देश के बाद अब शार्टहैंड-टाइपिंग परीक्षा परिषद ने भी निर्देश जारी कर दिया है। आपको बता दें कि शार्टहैंड और टाइपिंग की परीक्षा  “शीघ्रलेखन मुद्रलेखन परीक्षा परिषद” वर्ष 2003 से हिन्दी, अंग्रेजी टाइपिंग तथा शार्टहैंड की परीक्षाएं टाइपिंग मशीन पर ही लेता था। ये परीक्षा प्रतिवर्ष दो बार टाईपराईटर (मैन्युअल) मशीन पर ही आयोजित की जाती रही है।

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर द्वारा सीधी भर्ती के लिए शैक्षणिक अर्हताओं में संशोधन अनुसार शीघ्रलेखन, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, स्टेनोटायपिस्ट एवं सहायक ग्रेड-3 के लिए शैक्षणिक अर्हता का पुनर्निधारण किया गया है, जिसके कारण अब प्रदेश स्तर पर विभिन्न विभागों द्वारा सीधी भर्ती के पदों के लिए कम्प्यूटर में पारंगतता प्रमाण पत्र चाहा जाता है एवं कम्प्यूटर दक्षता स्पीड टेस्ट प्रमाण-पत्र किसी भी संस्था द्वारा नहीं दिया जाता।

ऐसी स्थिति में आगामी वर्षो में मैन्युअल पद्यति के स्थान पर कम्प्यूटर दक्षता स्पीड टेस्ट 5000, 8000 तथा 10000 की गति से की-इंम्प्रेशन-डिप्रेशन परीक्षा आयोजित किए जाने की पूर्ण रूप से मंशा बना ली गई है।

चूंकि वर्तमान में स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर द्वारा केवल शीघ्रलेखन लिप्यांतरित आलेख को कम्प्यूटर पर मुद्रित कराने की सहमति प्रदान की गई है।

जिस प्रकार शीघ्रलेखन परीक्षा के लिए सहमति दी गई उसी अनुरूप शासन द्वारा संशोधित शैक्षणिक योग्यता अनुसार मुद्रलेखन की स्पीड टेस्ट परीक्षा की शासन स्वीकृति प्राप्त होते ही परिषद द्वारा कम्प्यूटर के माध्यम से हिन्दी-अंग्रेजी मुद्रलेखन तथा हिन्दी-अंग्रेजी शीघ्रलेखन की परीक्षाओं का भी आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!