cricket

मोहम्मद रिजवान को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाया गया पाकिस्तान की टी20 टीम का उपकप्तान

नई दिल्ली
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान की टी20 टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। अभी तक सिर्फ टी20 टीम के कप्तान का ऐलान हुआ था, लेकिन उपकप्तान की नियुक्त अब हुई है। बाबर आजम को कप्तानी से हटाए जाने के बाद तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था और अब रिजवान उनकी डिप्टी होंगे। मोहम्मद रिजवान पहले कप्तान पद की रेस में थे, लेकिन पीसीबी ने शाहीन अफरीदी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी थी।

मोहम्मद रिजवान को लेकर खुद पीसीबी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है कि वे टी20 टीम के उपकप्तान बनाए गए हैं। रिजवान को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का अच्छा खासा अनुभव है और वे शाहीन शाह अफरीदी के साथ विकेट के पीछे से प्लानिंग भी बना सकते हैं। यही कारण है कि उनको उपकप्तान के रूप में प्रमोट किया गया है। एक विकेटकीपर होने के नाते उनकी अहम भूमिका तमाम तरह के फैसले लेने में होती है। इनमें सबसे बड़ा फैक्टर डीआरएस को लेकर है। फील्डिंग करते हुए डीआरएस कॉल लेने में विकेटकीपर अहम होता है।

रिजवान और शाहीन अफरीदी का साथ में पहला असाइनमेंट 12 जनवरी से शुरू हो रहा है। पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। ये सीरीज दोनों टीमों के लिए अहम है, क्योंकि अब बहुत कम मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बचे हैं। रिजवान के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 85 मैचों की 73 पारियों में 2797 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और कुल 25 अर्धशतक शामिल हैं। वे 243 चौके और 74 छक्के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान की टीम के लिए जड़ चुके हैं।

 

error: Content is protected !!