CG breakingRajdhani

स्मार्ट सिटी में युवाओं के लिए ‘ट्यूलिप इंटर्नशिप’ कार्यक्रम, शहर विकास में होगी युवाओं की भागीदारी…

म्पेक्ट न्यूज. रायपुर।

भारत सरकार की ‘ट्यूलिप’ योजना के अंतर्गत युवाओं को रायपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में इंटर्नशिप का मौका मिलने जा रहा है।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय और केंद्रीय शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय मिलकर इस कार्यक्रम को तैयार किया है, जिसके अंतर्गत युवा अपने शैक्षणिक योग्यता के अनुरूप नगरीय निकायों व स्मार्ट सिटी मिशन के तहत संचालित कार्य योजनाओें का अध्ययन करेंगे।

रायपुर स्मार्ट सिटी इंटर्नशिप पूरा करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान करेगा। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल और शहरी विकास और आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संयुक्त रूप से ‘द अर्बन लर्निंग इंटर्नशिप’ प्रोग्राम लाॅन्च किया है, जिसमें युवाओं को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के साथ जुड़ने व रियल टाइम वर्किंग का अनुभव भी प्राप्त होगा।

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक सौरभ कुमार ने बताया कि इस इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को स्मार्ट सिटी से जुड़े विभिन्न प्रोजेक्ट के अंतर्गत रियल टाइम प्रशिक्षण प्राप्त होगा।

इंटर्नशिप के लिए युवा पोर्टल की लिंक https://internship.aicte-india.org पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें। इसके लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.टेक, बी.प्लानिंग, बी.आर्क, बी.ए., समाजशास्त्र, पत्रकारिता में स्नातक, बी.एस.सी., बी.काॅम और एल.एल.बी. कर चुके युवा रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

सभी उम्मीदवार युवाओं को अंतिम वर्ष की परीक्षा दिए 18 महीने से अधिक का समय नहीं होना चाहिए, तभी रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। इस इंटर्नशिप को पूरा करने वाले युवाओं को सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

प्रोग्राम के अंतर्गत युवाओं को नीतियों का निर्माण और कार्यान्वयन करने के बारे में सिखाया जाएगा। साथ ही उन्हें शहर के अधिकारियों और नागरिकों से बातचीत करने का मौका भी मिलेगा। इससे उन्हें अपने भविष्य को बेहतर बनाने में काफी मदद मिलेगी।

इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी के जनसंपर्क विभाग में अथवा दूरभाष क्र.-7970003285 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!