Breaking News

कोरोना संकट के समय 70 हजार विद्यार्थियों को 10.95 करोड़ रूपए की छात्रवृत्ति…

इन्पेक्ट न्यूज़ रायपुर, 10 जून 2020/

राज्य शासन द्वारा सरगुजा जिले के 70 हजार 299 विद्यार्थियों को 10 करोड़ 95 लाख रूपए की छात्रवृत्ति की राशि वितरित की गई है। कोरोना संकट के समय छात्रों को छात्रवृत्ति की राशि मिलने से बड़ी राहत मिली है। राज्य शासन द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछडा़ वर्ग के विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न छात्रवृत्ति योजना संचालित की जा रही है। छात्रवृत्ति योजना के तहत शैक्षणिक वर्ष 2019-20 में जिले के विभिन्न वर्गों के प्री-मैट्रिक एवं पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान ऑनलाईन माध्यम से स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के द्वारा किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के रूप में 63 हजार 23 छात्रों को 6 करोड़ 12 लाख 4 हजार 645 रुपये वितरित की गई है। इनमें अनुसूचित जनजाति के 43 हजार 953 विद्यार्थियों को 4 करोड़ 98 लाख 19 हजार 260 रूपए, अनुसूचित जाति के 3 हजार 936 विद्यार्थियों 4 करोड़ 38 लाख रूपए तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के 15 हजार 134 विद्यार्थियों को 73 लाख 47 हजार 165 रूपए की राशि छात्रवृत्ति के रूप में दी गई है। आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित आश्रम छात्रावासों में अध्ययनरत 7 हजार 276 छात्रों को 4 करोड़ 83 लाख 5 हजार रुपए पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति के रूप में भुगतान किया गया है। इनमें अनुसूचित जनजाति के 4 हजार 816 विद्यार्थियों को 3 करोड़ 11 लाख 86 हजार 65 रूपए, अनुसूचित जाति के 390 विद्यार्थियों 41 लाख 27 हजार 29 रूपए तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के 2 हजार 70 विद्यार्थियों को 1 करोड़ 29 लाख 92 हजार 101 रूपए शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!