RaipurState News

जब कलेक्टर बने शिक्षक और बच्चों को बताया-परिमाप और क्षेत्रफल का सूत्र

रायपुर

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड के शासकीय स्कूल में स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने पहुंचे थे, तभी प्राथमिक अभ्यास शाला में बच्चों को पढ़ते देख खुद को रोक नहीं पाए और कक्षा में पहुंच गए। कक्षा में पहुंचकर उन्होंने बच्चों से पूछा-किस विषय की पढ़ाई कर रहे हो? बच्चों ने उत्सुकता के साथ बताया गणित की।

बच्चों के इस जवाब से प्रभावित होकर कलेक्टर डॉ सिंह ने चाक उठाया और ब्लैक बोर्ड में परिमाप व क्षेत्रफल का फामूर्ला पढ़ाने लगे। बच्चों की पढ़ाई के प्रति रूचि देखकर कलेक्टर प्रसन्न हुए और उनसे अन्य विषयों के पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एसपी श्री संतोष सिंह ने बच्चों से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और कुछ प्रश्न भी पूछे, बच्चों द्वारा सही जवाब देने पर उनकी सरहाना की।

error: Content is protected !!