Technology

WhatsApp यूजर्स खुशखबरी!… अब भेज सकेंगे 2GB तक की फाइल्स, खत्म होगी 100MB लिमिट…

इंपैक्ट डेस्क.

व्हाट्सएप यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी आने वाली है। जल्द ही आप इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के जरिए 2 जीबी तक की फाइल्स भेज सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसके जरिए फाइल भेजने की लिमिट को बढ़ाया जाएगा। फिलहाल इस ऐप के जरिए आप अधिकतम 100 एमबी की फाइल ट्रांसफर कर पाते हैं।

WABetainfo ने एक iOS डिवाइस के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जहां यूजर को 2GB की फाइल साइज लिमिट का अलर्ट दिया गया है। इस लिमिट का मतलब है कि आप आप व्हाट्सएप के जरिए हाई रेजोल्यूशन वीडियो और बड़ी फाइल्स को आसानी से शेयर कर सकेंगे। यह फीचर इसलिए भी जरूरी है क्योंकि व्हाट्सएप के जरिए बड़ी फाइल्स भेजना एक मुश्किल टास्क बन जाता है।

WhatsApp का फाइल शेयरिंग फीचर तो 2017 से उपलब्ध है, लेकिन इसकी 100 एमबी की लिमिट यूजर्स के लिए मुसीबत बनी हुई है। वर्तमान समय में बड़ी फाइल्स या विडियोज को शेयर करने के लिए यूजर्स को गूगल ड्राइव या We Transfer जैसे प्लेटफॉर्म्स का सहारा लेना पड़ता है। नए फीचर का कब तक यूजर्स के लिए लाया जाएगा, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।

बिना इंटरनेट 4 डिवाइस पर चलाएं WhatsApp
WhatsApp ने हाल ही में अपने मल्टी-डिवाइस फीचर का स्टेबल वर्जन जारी करना शुरू किया है। यह नया फीचर यूजर्स को पांच डिवाइस तक कनेक्ट करने और उन पर एक साथ व्हाट्सएप चलाने की सुविधा देता है। कंपनी ने इसे व्हाट्सएप लिंक्ड डिवाइस नाम दिया है, जो व्हाट्सएप सेटिंग्स में देखा जा सकता है।

error: Content is protected !!