District Bastar (Jagdalpur)State News

जगदलपुर में आईपीएस के साथ युवक कांग्रेसियों का बवाल… थाने में दो घंटे तक चला हंगामा… देखें विडियो…

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट न्यूज। जगदलपुर।

आज दोपहर जगदलपुर थाना कोतवाली में युवक कांग्रेसियों के साथ पुलिस का भारी विवाद हो गया। युकां नेता सुशील मौर्य ने आरोप लगाया कि प्रोबेसनरी आईपीएस विकास कुमार ने उन्हें थप्पड़ मारा। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद कोतवाली में करीब दो घंटे तक हंगामा चलता रहा। विधायक रेखचंद जैन ने सीएसपी विकास कुमार को तत्काल हटाने की मांग की तो एसपी जितेंद्र सिंह मीणा ने कहा पहले पूरे मामले की जांच होगी। प्रत्यक्षदर्शी बता रहे हैं कि मामला कुछ था और कुछ और हो गया।

बताया जा रहा है कि दोपहर ढाई बजे के करीब आसना के पास यात्री बस ने टीआई जगदलपुर के क्रेटा को ठोकर मार दी। इससे टीआई की कार डैमेज हो गई। इसके बाद टीआई कोतवाली पहुंचे तो पीछे से यात्री बस के संचालक भी पहुंचे। जो टीआई की कार की मरम्मत करवाने की बात कह रहे थे। उनके साथ एक युवक महेश द्विवेदी भी पहुंचा था। उससे बात बे बात सीएसपी विकास कुमार उलझ गए। दरअसल महेश ने गुटखा खाया हुआ था। जिसे सीएसपी ने सही तरीके से बात कहने के लिए कहते ​हुए ज्यादा जोर से चिल्लाने की वजह से ‘तू डॉन बन गया है क्या?’ कहते हुए पैर में पीछे से लात मार दिया।

इसके बाद महेश द्विवेदी ने हंगामा गचा दिया। उसने युवक कांग्रेसियों को और कांग्रेस के नेताओं को फोन लगाना शुरू किया। इसके बाद युवक कांग्रेस नेता सुशील मौर्य (बस्तर सांसद दीपक बैज के प्रतिनिधि) कोतवाली पहुंचे। जिसके बाद बवाल बढ़ गया। युवक कांग्रेसियों की ओर से गाली की आवाज विडियो में साफ सुनाई दे रही है। इसके बाद सीएसपी कोतवाली के भीतर बैठ गए और युकां नेता श्री मौर्य को अंदर बुलाया गया। इसके बाद दोनों के बीच में कहा सुनी तेज हो गई। बताया जा रहा है इसी दौरान सुशील मौर्य को झापड़ मारा गया।

इससे मामला और भी उलझ गया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजीव शर्मा, विधायक रेख चंद जैन, कविता साहू, जतिन जायसवाल कोतवाली पहुंच गए। विधायक रेखचंद जैन बवाल के बाद बैठक के दौरान पहुंचे उन्होंने एसपी जितेंद्र सिंह मीणा से सीएसपी विकास कुमार को तत्काल हटाने की मांग की। इस पर एसपी श्री मीणा ने साफ कहा कि मामले की जांच के बाद ही कह सकूंगा।

विडियो में साफ सुना जा सकता है जब आक्रोशित कांग्रेसी थाने के भीतर मां—बहन की गालियां बक रहे हैं उस दौरान वहां महिला कांग्रेसी नेता भी उपस्थित थीं। जो उन्हें गाली देने से रोकने के लिए कहती दिखाई दे रही हैं।

error: Content is protected !!