Big news

अपडेट : तुर्की और सीरिया में भूकंप से 600 मौतें, और भी बढ़ सकता है आंकड़ा… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जाहिर किया…

इम्पैक्ट डेस्क.

तुर्की और सीरिया में आए भूकंप का कहर सैकड़ों पर टूटा। तुर्की के आपदा और आपाताकालीन प्रबंधन एजेंसी ने जानकारी दी है कि 7.8 तीव्रता वाले भूकंप में कम से कम 76 लोगों की मौत हुई है। वहीं, हजारों लोग घायल हो गए हैं। इस लिहाज से तुर्की और सीरिया को मिलाकर मौत का कुल आंकड़ा 600 के पार पहुंच गया है। आशंका जताई जा रही है कि संख्या में और इजाफा भी हो सकता है।

घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि भारत, तुर्की के साथ खड़ा है। साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिया है। पीएम मोदी ने बेंगलुरु में कहा, ‘इस समय तुर्की में आए भूकंप पर हम सभी की दृष्टि बनी हुई है। कई लोगों की मृत्यु और काफी नुकसान की खबरें हैं। तुर्की के आसपास के देशों में भी नुकसान की आशंका है। भारत भूकंप पीड़ितों की हर संभव मदद के लिए तत्पर हैं।’

सीरिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि सरकार के नियंत्रण वाले इलाकों में कम से कम 237 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी दी गई कि अलेप्पो, लताकिया, हामा और टार्टस में 600 से ज्यादा लोग घायल हैं। तुर्की के अधिकारियों ने बताया है कि कम से कम 284 लोगों की मौत हो गई है।। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने आशंका जताई है कि तुर्की और सीरिया में मौत का आंकड़ा एक हजार के पार जा सकता है।

error: Content is protected !!