State News

BJP प्रत्याशी चैतराम अटामी के नामांकन में पहुंचे केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया… ढोल–नाचा एवं बैंड बाजा के साथ सैकड़ो की संख्या में पहुंचे कलेक्ट्रेट, दाखिल किया नामांकन… स्वास्थ्य मंत्री ने जनसभा को सम्बोधित कर भूपेश सरकार को बताया भ्रष्टाचारी…

इंपेक्ट डेस्क.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज 20 अक्टूबर शुक्रवार को दंतेवाड़ा पहुंचे तथा बस्तर की आराध्य देवी माँ दंतेश्वरी के दर्शन कर चितालंका क्रिकेट ग्राउंड सभास्थल पहुँच जनसभा को संबोधित किया। और इसके पश्चात भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी चैतराम अटामी की नामांकन के लिये रैली के शक्ल में ढोल नाचा एवं बैंड बाजा के साथ सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण कलेक्टरेट परीसर के गेट तक पहुंचे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा की कांग्रेस ने पिछले पांच साल शाशन में रहते हुए छोड़ भ्रष्टाचार यहां कुछ भी नही किया। इस सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य को गांधी परिवार का ए टी एम् बना दिया है । जनता किसान समेत सभी वर्ग को छला है। यहां की जनता समझ चुकी है, इस बार छलावे में नही आने वाली है। जनता बदलाव के मूड में है । श्री मंडाविया ने कहा की भूपेश बघेल की सरकार भ्रष्टाचारी सरकार एवं वायदा खिलाफी वाली सरकार है , भूपेश बघेल की सरकार आदिवासी विरोधी सरकार है इनके खिलाफ़ जनता में आक्रोश है जनता बदलाव चाहती है।

जनता की मंशा को देखते हुए मैं बता सकता हूं कि इस बार छत्तीसगढ़ में बीजेपी की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी और मोदी जी के विकास के साथ हम यहां से डबल इंजन की सरकार बनाएंगे।

भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी ने कहा की आज वे नामांकन दाखिल करने के लिये सर्वप्रथम उन्होंने अपने माता पिता व जनसेवा की मूर्ति बुधरी ताती से मुलाकात कर उनका चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया एवं पूजा अर्चना के बाद समर्थको व भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ नामांकन दाखिल करने के लिये आये और उन्होंने बताया की जनता अब बदलाव के मूड में है और छत्तीसगढ़ में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है तथा आज किरंदुल के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह एवं 28 कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने भाजपा प्रवेश किया।

error: Content is protected !!