National News

मोदी ने आज उत्तर पूर्वी दिल्ली में जनसभा को संबोधित किया कि ये चुनाव युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए है

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ये चुनाव युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए है। ये मजबूत देश बनाने का चुनाव है। उन्होंने कहा,'मैंने पचास साल पहले घर छोड़ा था, तब मुझे नहीं पता था कि एक दिन 140 करोड़ लोग मेरा परिवार बन जाएंगे। मुझे नहीं पता था एक दिन लाल किले से झंडा फहराऊंगा।'
 
मेरे वारिस 140 करोड़ देशवासी
पीएम मोदी ने कहा कि मैं अपने लिए कभी नहीं जिया हूं। मैं आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए जी-जान से खप रहा हूं। घर का मुखिया अपने वारिस के बारे में सोचता है। मेरे वारिस 140 करोड़ देशवासी हैं।

एक स्थिर सरकार की जरूरत है
उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव भाई-भतीजावाद की मानसिकता को हराने के लिए महत्वपूर्ण है। जिसने हमारे युवाओं के दशकों के सपनों को चकनाचूर कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'भारतीय राजनीति को एक स्थिर सरकार की जरूरत है। राजधानी को दुनिया के लिए आकर्षण बनना चाहिए। देश को फिर एक बार मोदी सरकार की जरूरत है।' उन्होंने कहा, 'आपने जी20 सम्मेलन के दौरान देखा कि कैसे शीर्ष नेता दिल्ली को देखकर चकित थे। आज यहां भारत मंडपम और यशोभूमि जैसे कन्वेंशन सेंटर बन रहे हैं। नया सांसद भवन हमारी शान बढ़ा रहा है।'

पुलिस मेमोरियल के लिए 70 साल से इंतजार है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के बाद देश के युवा राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की मांग कर रहे हैं। देश का दुर्भाग्य है जब तक मोदी नहीं आया, देश की विरासत को वीर अवशेषों के सम्मान में स्मारकवार बनाने का महत्व समझ नहीं आया। उन्होंने कहा, 'पुलिस मेमोरियल के लिए देश के पुलिस अपराधियों को 70 साल से इंतजार है। मोदी आया तब बना।'

झूठ का पर्दाफाश हो चुका है
पीएम मोदी ने आगे कहा कि ये मौका परस्त गठबंधन तुष्टिकरण के लिए देश में हिंसा फैला सकता है। जब सीएए कानून आया था, तब इन्होंने दिल्ली को बंधक बना दिया था। आज इनके झूठ का पर्दाफाश हो चुका है। दिल्ली से सालों से रह रहे शरणार्थियों को नागरिकता मिल रही है।

error: Content is protected !!