District Beejapur

आईईडी विस्फोट में दो जवान जख्मी, मुठभेड़ में मारा गया एक नक्सली,
पेद्दागुलूर के गोलकोंडा की पहाड़ी में नक्सलियों पर भारी पड़े जवान,
नक्सल सामग्री भी बरामद


बीजापुर। जिले में यकायक तेज हुई नक्सल गतिविधियों के बीच बीजापुर पुलिस को माओवादियों के खिलाफ आॅपरेशन में आज एक अहम सफलता मिली। बासागुड़ा थाना अंतर्गत पेद्दागुलूर के गोलकोंडा की पहाड़ियों में नक्सलियों की मौजूदगी पर सर्च आॅपरेशन पर निकले जवानों का सामना नक्सलियों से हो गया। जवानों के पहुंचने की सूचना हालांकि नक्सलियों को पहले ही मिल गई थी। जिसके चलते नक्सलियों की तरफ से आईईडी ब्लास्ट किया गया, जिसमें जिला बल के दो जवान घायल हो गए, बावजूद मोर्चा संभाले अन्य जवानों ने नक्सलियों की गोलीबारी का मुंहतोड़ जबाव देते एक नक्सली को मार गिराया और शव बरामद करने में कामयाब रहे। साथी नक्सली के मारे जाने और जवानों को अपने उपर भारी पड़ता देख अन्य नक्सली मौके से भाग खड़े हुए। सर्च पार्टी में डीआजी, सीएएफ, सीआरपीएफ कोबरा के जवान शामिल थे। बीजापुर एसपी ने मुठभेड़ की पुष्टि करते बताया कि घटना दोपहर तीन बजे की है। गोलीबारी में एक नक्सली मारा गया है, वही घायल जवानों के रमेश भंडारी, रमेश हेमला को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हंे फौरी इलाज उपलब्ध कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!