film samiksha

एसएस राजामौली की जान को खतरा!… राम गोपाल वर्मा ने दी सुरक्षा बढ़ाने की सलाह…

इम्पैक्ट डेस्क.

साउथ फिल्म ‘आरआरआर’ दुनिया भर में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में रिकॉर्ड बनाया पर बल्कि अवॉर्ड्स के मामले में भी इतिहास रचा है। दिलचस्प बात यह है कि जितनी सफलता फिल्म को मिली उतनी ही प्रशंसा फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली की हुई है। उन्हें न केवल बॉलीवुड में बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी पहचान मिली। एसएस राजामौली की इस सफलता की वजह से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के कई निर्देशक उनकी हत्या की प्लानिंग कर रहे हैं।

राम गोपाल वर्मा ने किया खुलासा

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। निर्देशक ने लिखा, ‘एसएस राजामौली सर, कृपया अपनी सुरक्षा बढ़ाएं। भारत में फिल्म निर्माताओं का एक समूह आपको मारने के लिए एक दस्ते का गठन कर रहा है। उन्हें आपको मिल रही सफलता से जलन हो रही है। इस दस्ते में मैं भी शामिल हूं…मैं आपको ये बात इसलिए बता रहा हूं क्योंकि इस वक्त मैं चार ड्रिंक पी चुका हूं।’

ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट हुई फिल्म

निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ को एक गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड और दो क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म ‘आरआरआर’ इस इस साल ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट हुई है। बता दें, आज ‘ऑस्कर 2023’ में नामांकन हासिल करने वाली फिल्मों की सूची जारी की जाएगी। यदि फिल्म ऑस्कर 2023 के नामांकन सूची में जगह बना लेती है तो यह ऑस्कर जीतने की रेस में शामिल हो जाएगी।

error: Content is protected !!