Big newsBusinessMarkets

टाटा के इस शेयर ने 1 लाख के बनाए 2 करोड़ रुपये… निवेशकों को दिया 20000% से ज्यादा रिटर्न…

इम्पैक्ट डेस्क.

टाटा ग्रुप के एक शेयर ने लोगों को मालामाल कर दिया है। यह शेयर टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) का है। टाटा एलेक्सी के शेयरों ने निवेशकों को 20000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर पिछले कुछ साल में 40 रुपये से बढ़कर 7500 रुपये के पार पहुंच गए हैं। टाटा एलेक्सी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 9420 रुपये है। कंपनी के शेयरों ने इस साल अब तक करीब 33 पर्सेंट का रिटर्न इनवेस्टर्स को दिया है। टाटा एलेक्सी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 4107.05 रुपये है। 

1 लाख रुपये के बन गए 2 करोड़ रुपये से ज्यादा
टाटा एलेक्सी के शेयर 20 मार्च 2009 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 38.88 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 14 जुलाई 2022 को एनएसई में 7819.05 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। टाटा एलेक्सी के शेयरों ने इस पीरियड में निवेशकों को 20000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 20 मार्च 2009 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 2 करोड़ रुपये से कहीं ज्यादा होता। 

दो साल में 770 रुपये से 7700 के पार पहुंचा शेयर 
टाटा एलेक्सी के शेयरों में पिछले 2 साल में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर 8 मई 2020 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 771.50 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 14 जुलाई 2022 को एनएसई में 7819.05 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 26 महीने पहले टाटा एलेक्सी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 10.13 लाख रुपये होता। टाटा एलेक्सी का मार्केट कैप 48,300 करोड़ रुपये के करीब है। 

error: Content is protected !!